शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिव का व्रत रखते हैं, और कई सारी चीज़ों से उनका पूजन करते हैं |भगवान शिव के भक्तों के लिए शिवरात्रि बहुत ही महत्वपूर्ण है | प्राचीन मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था | इस दिन की पूजा विधि वैसे तो कुछ अलग नहीं होते सामान्यतः हर सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा की तरफ ही होती है पर शिवरात्रि में कुछ अन्य चीज़ों को भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है |
| Updated on March 31, 2023 | Astrology
शिवरात्रि पर क्या न करें ?
@kanchansharma3716 | Posted on February 28, 2019
@mailmeabhishek9103 | Posted on March 2, 2019
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना आने वाला है और इस महीने में शिवरात्रि का त्यौहार पड़ता है शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिवजी की पूजा व्रत करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।
सावन की शिवरात्रि में मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
शिवरात्रि वाले दिन काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
जो व्यक्ति शिवरात्रि वाले दिन व्रत रखता है उसे दिन में सोना नहीं चाहिए नहीं तो व्रत सफल नहीं होता।
भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले चावल टूटे और सूखे नहीं होनी चाहिए।
Loading image...
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फरवरी का महीना आने वाला है इस महीने में शिवरात्रि का त्यौहार पड़ता है शिवरात्रि के दिन सभी लोग भगवान शिव का पूजा व्रत करते हैं आज हम आपको बताएंगे कि शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।
पूजा सामग्री में प्रयोग की जाने वाली बेल पत्री कहीं से टूटी नहीं होनी चाहिए।
भगवान शिव पर सूखे चावल और टूटे चावल नहीं चढ़ाना चाहिए चावल को पानी में भिगोकर हे उन पर चढ़ाएं।
भगवान शिव का पूजन के समय सफेद फूल चढ़ाएं केतकी और चंपा के फूलों का प्रयोग बिल्कुल ना करें।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on March 30, 2023
शिवरात्रि पर भगवान शिव जी की पूजा करते समय हमेशा ध्यान रखें कि हल्दी ना चढ़ाएं, हल्दी की जगह शिवलिंग मे पीला चंदन चढ़ा सकते हैं, हल्दी के साथ सिंदूर तथा रोली भी ना चढ़ाये।
शिवरात्रि पर शिवजी की पूजा में तुलसी पत्ता, केतकी, कनेर तथा कमल का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योकि शिवपुराण में ऐसा करना वर्जित है। इसलिए ध्यान रखें कि पूजा की थाली में ये सब चीजें न रखे,इसकी जगह आप बेलपत्र, भांग तथा धतूरा आदि शिव जी क़ो चढ़ा सकते है।Loading image...