| पोस्ट किया
क्या आपको फीफा का मतलब जानते है, अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं। फीफा ( FIFA ) का फुल फॉर्म Federation Internation de Football Association होता है जिसको हिंदी में फेडरेशन इंटरनेशनल दी फुटबॉल एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता है। यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है। फीफा का मुख्यालय ज्यूरिख, स्विटजरलैंड में है। फीफा एक एसोसिएशन को कहा जाता है जो की फुटबॉल के अंन्तरराष्ट्रीय मुकाबलों को आयोजित करती है। फीफा का आयोजन केवल एक साल में नहीं बल्कि हर चार साल में होता है। फुटबॉल दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक है। फीफा का आयोजन अब तक के आंकड़ों में 21 बार हो चुका है जिसमें FIFA के वर्ल्ड कप को सबसे अधिक बार जीतने वाली टीम है ब्राज़ील। ब्राज़ील नें ही यह वर्ल्ड कप करीब 5 बार जीता है। आप सभी को यह बता दें कि वर्तमान में FIFA के अध्यक्ष का नाम गियान्नी इन्फैटिनो है। फीफा के कार्य की बात करें तो, यह एक प्रकार का कंट्रोल सिस्टम है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सभी मुकाबले के आयोजन के जिम्मेदारी फीफा की होती है। जिस प्रकार से क्रिकेट के लिए एक एसोसिएशन हैं जिसका नाम है BCCI इसी प्रकार से फीफा भी है। इस एसोसिएशन में करीब 211 मेंम्बर शामिल है। फीफा ही हमेशा फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन करती है। दुनिया में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल ही एक ऐसा गेम है जिसे पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है, और जब फीफा का आयोजन होता है तो उसके एक-एक मैच पर दुनियाभर की नजर टिकी होती है। फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना ने अपने नाम कर लिया है जहां पर लियोनेल मेस्सी ने इस सपने को पूरा किया है। हर जगह ही बस फीफा की धूम है।
0 टिप्पणी