कादर खान और गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी हमें क्या शिक्षा देती है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया |


कादर खान और गोविंदा की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी हमें क्या शिक्षा देती है?


14
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


जैसी करनी वैसी भरनी फिल्म में कादर खान और गोविंदा ने एक अपना अलग ही रोल निभाया है। जिसमे सभी को यह शिक्षा दी है कि हमें अपने माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्य को हमेशा निभाना चाहिए। क्योंकि हम जिस प्रकार अपने मां बाप के साथ करेंगे उसी प्रकार हमको भी भोगना पड़ेगा. इसलिए हमें हमेशा अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। क्योंकि इस संसार में हमारे माता-पिता ही हमारे बारे में अच्छा सोचते हैं। Letsdiskuss

इसे भी पढ़ें :- मोंटेसरी और पारंपरिक शिक्षा में क्या अंतर है?


5
0


इस मूवी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि लालच में आकर हमें अपने मां बाप को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि जिन लोगों ने हमें जिंदगी दी है उनसे हमें कभी भी नफरत या फरेब नहीं करना चाहिए जैसा आज आप अपने मां बाप के साथ करोगे वैसे ही आपके बच्चे आपके साथ करेंगे


5
0

');