Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया |


सन्नी लियोन अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए क्या करती है?


5
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


सन्नी लियोन जिसको सोने की डॉल नाम से भी जाना जाता है | सन्नी लियोन वाकई सोने की ऐसी गुड़िया है, जिनकी खूबसूरती उनके चेहरे से झलकती है | आज आपको उनके कुछ ऐसे सीक्रेट बताते हैं, जिनको जानने के बाद आपकी त्वचा भी सन्नी लियोन की तरह ग्लोइंग हो जाएगी | उनकी त्वचा को देखकर उनकी उम्र का पता नहीं चलता कि वो 38 साल की है |


- योगा :-
सनी लियोन अपनी खूबसूरत स्किन के लिए योगा करती है | सनी लियोन अपने योगा करने के प्रति इतनी फिकरमंद रहती है कि वो अगर किसी शूट के लिए बाहर जाती हैं तो वहाँ भी वो नियमित रूप से योगा करती है |

- मेकअप :-
लोग अपने जीवन में इतना व्यस्त हैं, कि रात को कई लोग अपने चेहरे का मेकअप बिना साफ़ किये ही सो जाते हैं | सनी लियोन प्रतिदिन सोने से पहले अपना मेकअप साफ़ कर लेती हैं | मेकअप साफ़ करने के लिए सनी लियोन अच्छी क्वालिटी के क्लींजर का प्रयोग करती हैं |

- अच्छे प्रोडक्ट का प्रयोग :-
सनी लियोन मेकअप के लिए ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का प्रयोग करती हैं | उनका मानना है कि अच्छी और ब्रांडेड क्वालिटी के प्रोडक्ट का प्रयोग करने से स्किन कभी ख़राब नहीं होती |

- मेकअप का प्रयोग :-
सनी लियोन का कहना है कि जब आपको जरूरत हो तभी मेकअप का प्रयोग करना चाहिए | सनी लियोन शूट के समय ही मेकअप का प्रयोग करती है जिस दिन कोई शूट नहीं होता वो मेकअप का प्रयोग नहीं करती | मेकअप का ज्यादा प्रयोग भी स्किन को नुक्सान पंहुचा सकता है |

- रोजाना 8 ग्लास पानी पीती हैं और भरपूर मात्रा में नींद लेना यह सनी लियोन का एक बेहतर तरीका है खूबसूरत बने रहने का |

Letsdiskuss (Courtesy : Times Now Hindi )



2
0

| पोस्ट किया


सनी लियोन का नाम तो आप सभी ने सुना ही है जिन्हें ब्यूटी क्वीन के नाम से जाना जाता है सनी लियोन केवल अपनी हॉट फिगर की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती की वजह से भी लोगों के दिलों में छाई हुई हैं आज यहां पर हम आपको बताएंगे कि सनी लियोन की खूबसूरती का राज क्या है।

अपनी स्किन को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए सनी लियोन बताती है कि वे दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीती है इसके अलावा सनी लियोन अपनी डाइट में ताजे फल और हरी सब्जियों को शामिल करती हैं.।

इसके अलावा सनी लियोन बताती है कि वह चाहे और काम करना क्यों ना भूल जाएं लेकिन योग करना कभी नहीं भूलती हैं क्योंकि योग से ही चेहरे पर चमक आती है।Letsdiskuss


0
0

');