Occupation | पोस्ट किया
भीगे हुये चने खाने से कई सारे फायदे मिलते है -
•ब्लड प्रेशर के मरीज होते है उन्हें रोजाना भीगे हुये चने खाने चाहिए क्योकि भीगे हुये चने मे कई सारे पोषक तत्व, फाइबर पाये जाते है जो ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने मे मदद करता है।
•भीगे हुये चने खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है क्योकि भीगे हुये चने मे फाइबर अधिक मात्रा मे पाया जाता है।
•भीगे हुये चने मे आयरन भरपूर मात्रा मे पाया जाता है इसलिए जिन व्यक्तियों के शरीर मे आयरन कमी हो जाती है उन्हें रोजाना भीगे हुये चने खाने चाहिए, भीगे हुये चने खाने से बॉडी मे आयरन की प्राप्ति होती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
अक्सर आप सभी ने बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुना होगा कि भीगे हुए चना खाने से हमारे सेहत के लिए कितना फायदा होता है। क्योंकि चना में कई पोषक तत्व और विटामिंस मिनरल्स पाए जाते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भीगा हुआ चना खाने से क्या होता है।
यदि आप शुगर की समस्या से परेशान है तो इस समस्या से निजात पाने के लिए आप भीगा हुआ चना खा सकते हैं क्योंकि चना में फाइबर व प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
भीगा हुआ चना खाने से पाचन तंत्र मजबूत रहता है।
0 टिप्पणी