कॉफिन बर्थ किसे कहते हैं?

G

Guest

| Updated on February 11, 2023 | Education

कॉफिन बर्थ किसे कहते हैं?

3 Answers
1,127 views
P

@pritysingh8243 | Posted on April 3, 2022

काॅफिन बथ॔ का मामला 2007 में सामने आया था जिसमें बच्चे को जन्म देते समय मां की मृत्यु हो गई थी फिर भी उस महिला की लाश ने बच्चे को जन्म दिया था इसे ही काॅफिन बर्थ कहते हैं इस तरह के जन्मे बच्चे ज्यादातर जीवित नहीं रह पाते हैं मृत्यु के बाद शरीर में भारी मात्रा में गैस बनती हैं जिससे गैस की वजह से बच्चे का शरीर नीचे की तरफ पूश होता गया जिससे डिलीवरी संभव हो पाईLoading image...

और पढ़े--लसिका किसे कहते हैं?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 5, 2023

कॉफिन बर्थ वह होता है जिसमें प्रेग्नेंट महिला की मौत होने के बाद उसकी डेड बॉडी अपने आप बच्चे की डीलवरी करवाती है।

दरअसल मे मौत के बाद बॉडी में बनने वाली गैस बच्चे को मां के पेट से बाहर की तरफ धकेलती रहती है। दुनिया में अब कॉफिन बर्थ के काफी कम मामले ही देखने को मिलते है।

इनमें ज्यादातर मामलों में बच्चे की मौत हो जाती है लेकिन वर्ष 2007 में भारत में एक महिला ने मौत के बाद भी जिंदा बच्चे को जन्म दिया है,जन्म के बाद भी बच्चा महिला की डेड बॉडी से जुड़ा हुआ होता है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 10, 2023

कॉफिन बर्थ का नाम शायद ही आपने सुना होगा तो कोई बात नहीं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि कॉफिन बर्थ क्या होता है चलिए जानते हैं कि आखिर कॉफिन बर्थ होता क्या है। कॉफिन बर्थ उसे कहते हैं जिसमें महिला की मृत्यु होने के बाद भी वह बच्चे को जन्म देती है इसे ही हम कॉफिन बर्थ कहते हैं दरअसल इसकी प्रक्रिया कुछ इस तरह की होती है इसमें पेट में बनने वाली गैस बच्चे को बाहर निकलने में मदद करती है। लेकिन अब कॉफिन बर्थ बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। इसका मामला 2007 में देखा गया था।Loading image...

0 Comments