काॅफिन बथ॔ का मामला 2007 में सामने आया था जिसमें बच्चे को जन्म देते समय मां की मृत्यु हो गई थी फिर भी उस महिला की लाश ने बच्चे को जन्म दिया था इसे ही काॅफिन बर्थ कहते हैं इस तरह के जन्मे बच्चे ज्यादातर जीवित नहीं रह पाते हैं मृत्यु के बाद शरीर में भारी मात्रा में गैस बनती हैं जिससे गैस की वजह से बच्चे का शरीर नीचे की तरफ पूश होता गया जिससे डिलीवरी संभव हो पाईLoading image...
और पढ़े--लसिका किसे कहते हैं?