Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


एलोवेरा ट्रीटमेंट क्या है?


2
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


एलोवेरा एक ऐसी प्राकर्तिक चीज़ है जिससे आपकी त्वचा आपके बाल से जुड़ें कई समस्याओं का हल आसानी से मिल जाता है | अगर आप भी लंबे, घने और खूबसूरत बालों को पसंद करती हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास औषधियों इस्तेमाल करना होगा जिससे आप मनचाहा बाल पा सकती हैं। ऐसे में आप केवल आंवला, शिकाकाई या फिर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर इन तीनों में से किसी एक के प्रयोग से भी आप अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत बना सकती हैं। एलोवेरा के फायदे बहुत हैं। यह ना सिर्फ आपके बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बालों में जान डालने के लिए भी कारगर है। साथ ही यह आपके बालों में चमक देता है |एलोवेरा ट्रीटमेंट के फायदें


Letsdiskuss

(कर्टसी - https://www.medicalnewstoday.com/)


- ऑयली बालों से हमेशा के लिए दिलाए छुटकारा -


ऑयली बालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। बालों और स्कॉल्प में ऑयल की अधिक मात्रा को सामान्य कर बालों की शक्ति को भी बढ़ाता है, और आपको घने बाल देता है |

- गंजेपन की समस्या दूर करने में सबसे कारगर उपाय -

एलोवेरा जेल से गंजेपन की समस्या को भी दूर किया जा सकता है क्योंकि एलोवेरा को स्कॉल्प पर लगाने से यह शैंपू का काम भी करता है। इतना ही नहीं बल्कि यह डैंड्रफ को दूर करने में भी बहुत मदद करता है | ऐसे में आप बालों को खूबसूरत और आकर्षंक बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।



1
0

| पोस्ट किया


एलोवेरा ट्रीटमेंट क्या होता है शायद आप मे से बहुत ही कम लोग ही जानते होंगे तो कोई बात नहीं आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगी। एलोवेरा एक ऐसा प्राकृतिक पौधा होता है जो हमारे शरीर में होने वाले कई सारी बीमारियों को ठीक करने में हमारी मदद करता है। चाहे वह पेट से संबंधित बीमारी हो, या चेहरे से संबंधित बीमारी हो या फिर बालों से संबंधित बीमारी हो। इसका प्रयोग करके आप इन तरह की बीमारियों से ठीक कुछ ही दिनों में हो सकते हैं।

एलोवेरा के इस्तेमाल के फायदे :-

एलोवेरा का प्रयोग आप खासी जुकाम को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपके पेट में कब्ज की समस्या है तो आप एलोवेरा जेल का प्रयोग करके कब्ज की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।Letsdiskuss


0
0

');