Current Topics

क्रेडिट लाइन ऑन UPI क्या है इससे ग्राहको...

R

| Updated on September 8, 2023 | news-current-topics

क्रेडिट लाइन ऑन UPI क्या है इससे ग्राहकों को कैसे होगा फायदा?

1 Answers
202 views
M

@meenakushwaha8364 | Posted on September 7, 2023

क्रेडिट लाइन ऑन UPI यह क्रेडिट कार्ड की तरह ही कस्टमर को खर्च करने के लिए अमाउंट की एक लिमिट दी जाती है,इसके लिए सबसे पहले बैंक में अप्लाई करना होता है इसके बाद बैंक से अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउंट में पैसे हो या न हो आप UPI से पेमेंट कर पाएंगे।इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा आपने अपने बैंक से 10 हजार रुपए की क्रेडिट लाइन अप्रूव करा सकते है, और जरूरत पड़ने पर आप पैसे निकाल सकते है, और फिर बैंक को पैसा वापस कर सकते है।Loading image...

और पढ़े- Credit card से नकद रुपए कैसे निकालें? क्या कोई ऐसा ऐप है जिसकी मदद से क्रेडिट कार्ड से कैश निकाला जा सके?

0 Comments