वोकल फॉर लोकल का यह आशय है कि देश में निर्मित वस्तुओ को केवल खरीदना नहीं बल्कि खरीदने के साथ-साथ उससे उसका गर्व के साथ प्रचार करना और उसे आगे बढ़ाना। क्योंकि हर ब्रांड लोकल ही नहीं होता है उसके बाद ग्लोबल ब्रांड बने हैं ठीक उसी तरह हमें लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल ब्रांड बनाना है। आज से हमें अपने देश को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है और अब पहले खादी भी लोकल था पर अब यह भी ब्रांड है इसे अापने ही ब्रांड बनाया है.। आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम।Loading image...