भारत के प्रधान मंत्री ने इन पांच साल में बहुत सारे अभियान चलाए हैं | जिसमें से कई अभियान जान हित के और कई राजनीती के रहे | जैसा कि यह राजनीती है और इस राजनीती में कई तरह के उतार चढ़ाव आते रहते हैं | आज हम नरेंद्र मोदी के #votekar अभियान के बारें में बात कर रहे हैं |
जैसा कि चुनाव को लेकर सभी लोग अपने-अपने दाव पेंच खेल रहे हैं, जहां कांग्रेस रैलियां निकाकर अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही है वही भारत के प्रधान मंत्री ने अपना एक नया अभियान शुरू कर दिया | आज लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में नामांकन करने की अंतिम तारीख है | कांग्रेस वोट बटोरने के लिए कई तरह से अपना काम कर रही हैं वही BJP ने #votkar नाम से एक अभियान शुरू कर दिया जिसमें उन्होंने फिल्मी सितारों से अपील की है कि वो लोग भी वोट दें |
अपने इस अभियान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता ही नहीं बल्कि फिलि हस्तियों से और भारत की जानी-मानी हस्तियों से एक बार फिर इस बात की अपील कि हैं कि वो वोट डालने जरूर जाएं | 11 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी | मोदी जी ने 30 मिनिट में 16 ट्वीट किया और 40 जानी-मानी हस्तियों को टैग किया | उन्होंने अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित को टैग करते हुए कहा कि " बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल मचाने के बाद अब पोलिंग बूथ पर टोटल धमाल मचाने का वक्त है"
मोदी जी का कहना है कि #VoteKar मूवमेंट को सपोर्ट कर के हम सभी अपने भारत के लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं |
(Courtesy : Zee News )