Others

आपके जीवन की एक सच्ची घटना क्या है जिसे ...

image

| Updated on January 19, 2022 | others

आपके जीवन की एक सच्ची घटना क्या है जिसे आप साझा कर सकें?

1 Answers
391 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on January 18, 2022

एक बार मै अपने दीदी के ससुराल गई हुयी थी वहां पर हम सब रात मे एक साथ बैठे हुये बाते कर रहे थे, मेरी दीदी के देवर थोड़ा सा मजकियां है। उन्होंने मज़ाक मज़ाक मे कह दिया साली आधी घर वाली होती है, क्यों ना हम आधी से पूरी घर वाली बना ले इतने मे दीदी पहुंच गई और वह ये सब बाते सुनकर चीड़ सी गई ऐसे लग रहा था बहुत ज्यादा गुस्सा हों गई है। लेकिन बाद मे पता चला की दीदी तो गुस्सा होने का नाटक कर रही थी, बाद सब हँसने लगे मुझे पता चला ये सब मेरी ही टांग खींच रहे थे, मै भी हँसने लगी। मेरे जीवन यह एक सच्ची घटना है जिसको याद करके मै आज भी हँसती हूँ।

Loading image...

0 Comments