| पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
एक बार मै अपने दीदी के ससुराल गई हुयी थी वहां पर हम सब रात मे एक साथ बैठे हुये बाते कर रहे थे, मेरी दीदी के देवर थोड़ा सा मजकियां है। उन्होंने मज़ाक मज़ाक मे कह दिया साली आधी घर वाली होती है, क्यों ना हम आधी से पूरी घर वाली बना ले इतने मे दीदी पहुंच गई और वह ये सब बाते सुनकर चीड़ सी गई ऐसे लग रहा था बहुत ज्यादा गुस्सा हों गई है। लेकिन बाद मे पता चला की दीदी तो गुस्सा होने का नाटक कर रही थी, बाद सब हँसने लगे मुझे पता चला ये सब मेरी ही टांग खींच रहे थे, मै भी हँसने लगी। मेरे जीवन यह एक सच्ची घटना है जिसको याद करके मै आज भी हँसती हूँ।
0 टिप्पणी