Current Topics

श्रेष्ठ योजना क्या है?

logo

| Updated on October 19, 2023 | news-current-topics

श्रेष्ठ योजना क्या है?

2 Answers
276 views
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 18, 2023

जानते हैं श्रेष्ट योजना क्या है, चलिए शायद नहीं जानते होंगे आज हम आपको बताते हैं कि सृष्टि योजना क्या है श्रेष्ठ योजना एक आवासीय शिक्षा योजना है जिनका मकसद है अनुसूचित जाति के गरीब छात्रों को शिक्षित करना है।सामाजिक न्याय और अधिकारिता के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने श्रेष्ठ योजना की घोषणा की है। यानी कि यह योजना भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को उच्च अभ्यास के लिए स्कॉलरशिप देकर प्रेरित किया जाएगा। भारत सरकार का यह मानना है की श्रेष्ठ योजना की वजह से अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रो को उच्च अभ्यास के लिए प्रेरणा मिलेंगी।अनुसूचित जाति के छात्र यूपीएससी परीक्षा क्लियर करके आईएएस ऑफिसर अथवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो उनका सपना पूरा करने में श्रेष्ठ योजना महत्वपूर्ण योगदान देगी।

श्रेष्ठ योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

आयु का प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

एजुकेशन सर्टिफिकेट

वार्षिक आय प्रमाण पत्र

अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र।Loading image...

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 18, 2023

केंद्र सरकार द्वारा 6 दिसम्बर 2021से श्रेष्ठ योजना की शुरुवात की गयी थी, लेकिन ये योजना अभी भी जारी है।पढ़ेगा का इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने श्रेष्ठ योजना शुरुवात की है। इस योजना को शुरू करने मुख्य उद्देश्य यह है कि अनुसूचित जाति के छात्रों को आवासीय शिक्षा दिलाना है। इस श्रेष्ठ स्कीम के माध्यम से अनुसूचित जाति के छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा मे उनकी पढ़ाई में इस योजना के माध्यम से मदद की जाएगी।

पीएम श्रेष्ठ योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए और अनुसूचित जाति के छात्रों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी ताकि वह आपने आप मे आत्मनिर्भर,सशक्त बनें। इस श्रेष्ठ योजना के माध्यम से छात्रों का भविष्य बेहतर बनेगा।Loading image...

और पढ़े- पीएम प्रणाम योजना क्या है?

2 Comments
श्रेष्ठ योजना क्या है? - letsdiskuss