रमजान (Ramadan) का पाक महीना शुरू होने वाला है , जिसके लिए सभी ज़ोरो शोरो से तैयारियों पर लग गए है | अब बस इंतजार है तो सिर्फ चांद का, क्योंकि चांद के मुताबिक ही ये तय होगा कि पहला रोज़ा किस दिन रखा जाएगा | 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) मनाई जाएगी, पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं |
Loading image... (courtesy-Onmanorama )
रोज़ा के दौरान रोजादार पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं , और सेहरी से रोजा की शुरुआत करते हैं तो इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं | रमजान ( Ramadan) के इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं और ऐसा माना जाता है जो भी इस महीने नेक दिल से दुआ मांगता है उसकी ख्वाईश जरूर पूरी होती है |
Loading image... (courtesy-DNA India)
ऐसे में हर कोई चाहता है की वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे अच्छे और बेस्ट शायराना अंदाज़ में wish करें , इसलिए आज मैं आपको रमजान (Ramadan) से जुड़ी मेरी पसंदीदा शायरियों के बारें में बताउंगी |
Loading image... (courtesy-Femina)
- चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक
- जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ
ताकी मौत ईद जैसी आए
रमजान मुबारक दोस्तों
- रमजान में हो जाएं सबकी मुराब पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी
Loading image... (courtesy-The Hindu)
- रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक
- खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो
- खुदा से यही दुआ है हमारी आप
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान