Others

रमज़ान पर बनी बेहतरीन शायरियां कौन सी है...

A

| Updated on July 11, 2022 | others

रमज़ान पर बनी बेहतरीन शायरियां कौन सी है?

2 Answers
693 views
P

@poojamishra3572 | Posted on May 6, 2019

रमजान (Ramadan) का पाक महीना शुरू होने वाला है , जिसके लिए सभी ज़ोरो शोरो से तैयारियों पर लग गए है | अब बस इंतजार है तो सिर्फ चांद का, क्योंकि चांद के मुताबिक ही ये तय होगा कि पहला रोज़ा किस दिन रखा जाएगा | 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) मनाई जाएगी, पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहते हैं |

Loading image... (courtesy-Onmanorama )


रोज़ा के दौरान रोजादार पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा करते हैं , और सेहरी से रोजा की शुरुआत करते हैं तो इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं | रमजान ( Ramadan) के इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं और ऐसा माना जाता है जो भी इस महीने नेक दिल से दुआ मांगता है उसकी ख्वाईश जरूर पूरी होती है |

Loading image... (courtesy-DNA India)
ऐसे में हर कोई चाहता है की वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे अच्छे और बेस्ट शायराना अंदाज़ में wish करें , इसलिए आज मैं आपको रमजान (Ramadan) से जुड़ी मेरी पसंदीदा शायरियों के बारें में बताउंगी |

Loading image... (courtesy-Femina)
- चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक

- जिंदगी को रमजान जैसी बनाओ
ताकी मौत ईद जैसी आए
रमजान मुबारक दोस्तों

- रमजान में हो जाएं सबकी मुराब पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी

Loading image... (courtesy-The Hindu)

- रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक

- खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो

- खुदा से यही दुआ है हमारी आप
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 10, 2022

बहुत ही जल्द रमजान का महीना आने वाला है और रमजान के महीने में यदि किसी को मुबारकबाद देना हो तो आप यहां पर बताई गई शायरियां के द्वारा लोगों को मुबारकबाद दे सकते हैं।

(1) रमजान का महीना आया है,

संग ये अपने बरकत लाया है,

हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,

जैसे तुमने खुदा को पाया है।

(2) रमजान की मुबारकबाद,

तुम रहो हमेशा आवाद,

कभी गम ना आए तुम्हारे जीवन में...

ऐसी मैं करता हूं खुदा से फरियाद।....

(3) ईद का चांद मुबारक हो,...

रमजान मुबारक हो,

कभी आपकी आंखें ना रोए,

जीवन में इतनी खुशियां हों।....

Loading image...

0 Comments