Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


क्या बिग बॉस scripted है ?


0
0




Sales Executive in ICICI Bank | पोस्ट किया


बिग बॉस एक रियलिटी शो है, और और इस बात को जान कर आपको बिलकुल हैरानी नहीं होगी की यह शो पूरी तरह से scripted है, और इस शो का सिद्धांत केवल लोगो का मनोरंजन कराने के साथ साथ शो की TRP कोबढ़ाना भी है |
इसलिए यह शो scipted है या नहीं इस तरह के विवादित बयान व शो में दिखाए गए लड़ाई झगड़ो के दृश्य शो को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा है और जरुरी है |

Letsdiskuss
आप बिग बॉस में कंटेस्टेंट रह चुके ज़ुबैर खान की वीडियो को youtube पर देख सकते है जिसमें उन्होंने साफ़ सीधे शब्दों में ये बयान दिया है की बिग बॉस का पूरा शो ड्रामा है और सब कुछ scipted है , और प्रतिभागियों को अपशब्द भाषा में बात करने को भी कहा जाता है |
सब कुछ पहले से ही सोचा हुआ होता है पंच लाइन से लेकर विजेता तक, ज़ुबैर खान ने यह भी बतया की विजेता कही ना कही बहुत पहले ही तय कर लिया जाता है | इसलिए यह कहना गलत नहीं है की ये दर्शको को बेहद ही निराश करने वाली बात है की उन्हें रियलिटी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है |

हाँयह शो पूरी तरह से scipted है |
जो शो दर्शको में जितना उत्साह पैदा करता है वो उतना ही TRP कमाता है | ठीक वैसे ही अगर हिना खान खतरों के खिलाडी में स्टंट करती है तो लोगो को वो देखना पसंद नहीं पर अगर वो बिग बॉस में रोने धोने का नाटक करती है तो लोगो को उनको ऐसे देखना ज्यादा पसंद है |
ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि शो का उद्देश्य पूरी तरह से सिर्फ TRP कमाने का है |


0
0

');