अस्थि मज्जा कौन सी बीमारी है?

A

| Updated on May 6, 2019 | Health-beauty

अस्थि मज्जा कौन सी बीमारी है?

1 Answers
1,147 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 6, 2019

अस्थि मज्जा वह बीमारी है जिसे आम तौर पर सभी लोग बोन मैरो के नाम से जानते है, और सभी लोग इसके बारें में पूरी जानकारी नहीं रखते है | अस्थिमज्जा को अस्थिमेरु भी कहा जाता है , जिसमें शरीर की अस्थियों के बीच मौजूद ऐसा मुलायम और स्पंजी भाग होता है जिसमें रक्त का निर्माण होता है। इसलिए इसे अस्थिमज्जा अस्थिमेरु के नाम से भी जाना जाता है | अस्थि मज्जा में अपरिपक्व कोशिकाएं पायी जाती हैं जिन्हें स्टेम सेल्स कहते हैं। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं, श्वेत रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स के रूप में पैदा होती है और यह दो प्रकार की होती है |
- हीमोपोएटिक – ये ब्लड सेल्स का निर्माण करती हैं।
- स्ट्रोमल – ये फैट, कार्टिलेज और बोन बनाती हैं।

Loading image...
(courtesy-clipart-library)

0 Comments