अस्थि मज्जा वह बीमारी है जिसे आम तौर पर सभी लोग बोन मैरो के नाम से जानते है, और सभी लोग इसके बारें में पूरी जानकारी नहीं रखते है | अस्थिमज्जा को अस्थिमेरु भी कहा जाता है , जिसमें शरीर की अस्थियों के बीच मौजूद ऐसा मुलायम और स्पंजी भाग होता है जिसमें रक्त का निर्माण होता है। इसलिए इसे अस्थिमज्जा अस्थिमेरु के नाम से भी जाना जाता है | अस्थि मज्जा में अपरिपक्व कोशिकाएं पायी जाती हैं जिन्हें स्टेम सेल्स कहते हैं। यह शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं, श्वेत रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स के रूप में पैदा होती है और यह दो प्रकार की होती है |
- हीमोपोएटिक – ये ब्लड सेल्स का निर्माण करती हैं।
- स्ट्रोमल – ये फैट, कार्टिलेज और बोन बनाती हैं।
(courtesy-clipart-library)