लोकसभा चुनाव के नतीजों से नाखुश मायावती ...

R

| Updated on May 24, 2019 | News-Current-Topics

लोकसभा चुनाव के नतीजों से नाखुश मायावती ने क्या बयान दिया?

1 Answers
1,474 views
S

@sardarsimranjeet7312 | Posted on May 24, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने नाखुश होकर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहा कि भारत की बहुसंख्यक जनता का अब ईवीएम से भरोसा टूट चुका है।

Loading image...

मायावती ने यह भी कहा कि यूपी में सपा, बसपा गठबंधन को जो भी सीटें मिली हैं, वो भी गड़बड़ी कर ही दिलाई गई है ताकी आम जनता को शक न हो। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखे गए हैं, राजनीति में दलितों और उपेक्षितों की भागीदारी भी बढ़ी है लेकिन इसे इसे ईवीएम के माध्यम से भाजपा ने पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है।


0 Comments
लोकसभा चुनाव के नतीजों से नाखुश मायावती ने क्या बयान दिया? - letsdiskuss