क्या हार के डर से अब मोदी सरकार जातिवाद का सहारा ले रही है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


क्या हार के डर से अब मोदी सरकार जातिवाद का सहारा ले रही है?


0
0




| पोस्ट किया


आप नरेंद्र मोदी को लेकर अलग अलग विचार रख सकते हैं, आप उनके प्रबल समर्थक अथवा कटु आलोचक भी हो सकते हैं, लेकिन जिस प्रकार की राजनीति वो करते हैं, वो प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। चुनाव जीतने के लिए अब उनकी पार्टी और सरकार खुल कर जातिवाद और साम्प्रदायिकता फैलाने पर उतारू है। मोदी सरकार के मंत्री और उनके मुख्यमंत्री खुल कर एक वर्ग विशेष के विरुद्ध बयानबाजी का सहारा ले रहे हैं। कहीं न कहीं ये भाजपा की संभावित हार की ओर इशारा करता है।


भाजपा के कद्दावर फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भड़काऊ बयान देते हुए इस चुनाव को अली और बजरंग बली के बीच का चुनाव बता दिया, आप खुद इस बयान के निहितार्थ लगा सकते हैं।


वहीं मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी ने भी मंच से मुसलमानों को सीधे सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि वोट देना, तभी काम कराने मेरे पास आ जाना। वहीं स्थानीय स्तर भी लगातार भाजपा नेताओं द्वारा जातिवाद और साम्प्रदायिकता का सहारा लिया जा रहा है।


पीएम मोदी हर चुनाव में खुद को ओबीसी जाति का बताने से पीछे नहीं हटते। इसके पीछे उनका एक ही मकसद होता है, जातिवाद के आधार पर मतों का अपने पक्ष में ध्रुवीकरण।


स्पष्ट है कि भाजपा को ऐसा लगने लगा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में पराजित हो सकती है, इसीलिए जातिवाद का ज़हर फैलाकर ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है।Letsdiskuss



0
0

');