वर्ष 2020 में मकर राशि वालों के लिए शुरुआत से कुछ अच्छी बातें देखने मिल सकती है । इस वर्ष आपके धैर्य को बढ़ावा मिलेगा। परन्तु कई जगह आपके आने वाले खर्चें आपको चिंता में ला सकते हैं। जिन लोगों का विवाह हो गया है , उन लोगों के लिए यह आने वाला वर्ष कुछ जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए अधिक ध्यान देना होगा ।
ग्रहों की दशा :-
मकर राशि का शासक ग्रह शनि है। सूर्य मकर राशि से अपनी यात्रा शुरू कर के 21 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। उसके बाद यह मीन राशि पर प्रवेश करेगा। ऐसे ही ग्रहों की स्थिति बदलने पर मानव जीवन में कई और तरह के बदलाव देखने मिलेंगे । जो कि मकर राशि में कभी ख़ुशी लाएंगे तो कभी गम की स्थति पैदा करेंगे ।
(Image - thclip)
स्वास्थ्य के क्षेत्र में :-
2020 में मकर राशि वालों का स्वास्थ अच्छा रहेगा । कोई गंभीर बीमारी का सामना नहीं करना होगा , हाँ आप कुछ बुखार जैसी स्थति में परेशान हो सकते हैं परन्तु इससे ज्यादा और कोई परेशानी नहीं होगी। अपने खाने पीने का विशेष ध्यान दें और इस वर्ष मीठी वस्तुओं का सेवन जितना हो सके कम करें। अगर आप खाने में ऊपर से नमक डालकर भोजन करते हैं तो आपको बता दें कि कच्चा नमक जहर के रूप में कार्य कर सकता है, जो आपके स्वास्थ को बहुत ख़राब करने में पूरी भूमिका निभाएगा। ब्लड प्रेशर समय-समय पर चेक करवाते रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात क्रोध को नियंत्रित करें अधिक क्रोध आपके स्वास्थ पर हानिकारक हो सकता है ।
व्यवसाय के क्षेत्र में :-
काम के मामले में मकर राशि पर साल 2020 में कई मुश्किलें आएंगी। व्यवसाय के लिए शुरूआती समय सही नहीं परन्तु वर्ष के अंत मकर राशि के लिए व्यवसाय में लाभ होगा। आपके काम में सब कुछ अच्छा रहेगा और आपको सही समय का फायदा उठाने की जरूरत है। आपको बस अपने काम करने के लिए ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है ।
आर्थिक स्थति के क्षेत्र में :-
शुक्र की गति में आने वाला बदलाव मकर राशि की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा और फायदेमंद हो सकता है। परन्तु काम में प्रगति कुछ देर से मिलने की संभावना है। अपने काम में मकर राशि वालों को एक के बाद एक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साल 2020 में मकर राशि वाले सभी चुनौतियों को स्वीकार कर के उसका सामना कर सकते हैं। 10 सितम्बर के बाद किये गए काम में प्रगति दिखाई देगी और आप अपने काम में सफल होंगे ।
निष्कर्ष :-
कुलमिलकर साल 2020 में मकर राशि वालों को अपने धैर्य को बढ़ावा देना होगा। इस वर्ष आप अपनी मित्र मंडली के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं और आपका आने वाला साल पहले साल की अपेक्षा बेहतर होगा और आपको अच्छा महसूस होगा ।