वैसे इस सवाल को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है लेकिन वर्तमान समय में लोगों ने इस आम से सवाल को बहुत ज्यादा बड़ा मुद्दा बना दिया है और इस मुद्दे पर बवाल कर कर के केवल आम लोगों की जान जाती है और उनके रोज़मर्रा के काम खराब होते है और साथ ही एक दुसरे के धर्म की इज़्ज़त करना बाद की बात आती है लेकिन हम इंसान है हम सभी इस बात को भी भूला देते है |
Loading image...courtesy-bulletin.us.com
हिन्दू मुस्लिम के झगड़ें के पीछे कौन है और इसकी सही वजह क्या है इस बात को तो कोई नहीं जानता लेकिन हम सभी इंसान है और हमें सभी धर्म जाती और सभी प्रकार के लोगों की इज़्ज़त करनी आणि चाहिए इस बात में कोई दो राहें नहीं है क्योंकि हिन्दू मुस्लिम धर्म के नाम होने वाली इस लड़ाई जान केवल कुछ मासूम निहथे और बेक़सूर लोगों की जाती है |