हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई में नुक्सान किसक...

Y

| Updated on May 18, 2023 | News-Current-Topics

हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई में नुक्सान किसका है?

3 Answers
758 views
P

@poojamishra3572 | Posted on July 28, 2019

वैसे इस सवाल को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है लेकिन वर्तमान समय में लोगों ने इस आम से सवाल को बहुत ज्यादा बड़ा मुद्दा बना दिया है और इस मुद्दे पर बवाल कर कर के केवल आम लोगों की जान जाती है और उनके रोज़मर्रा के काम खराब होते है और साथ ही एक दुसरे के धर्म की इज़्ज़त करना बाद की बात आती है लेकिन हम इंसान है हम सभी इस बात को भी भूला देते है |


Loading image...courtesy-bulletin.us.com



हिन्दू मुस्लिम के झगड़ें के पीछे कौन है और इसकी सही वजह क्या है इस बात को तो कोई नहीं जानता लेकिन हम सभी इंसान है और हमें सभी धर्म जाती और सभी प्रकार के लोगों की इज़्ज़त करनी आणि चाहिए इस बात में कोई दो राहें नहीं है क्योंकि हिन्दू मुस्लिम धर्म के नाम होने वाली इस लड़ाई जान केवल कुछ मासूम निहथे और बेक़सूर लोगों की जाती है |


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 16, 2023

हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई मे दोनों धर्म का बहुत ही नुकसान होता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हिन्दू मुस्लिम आपस मे लड़ाई करते है, जिसके कारण हिन्दू, मुस्लिम के धर्म के लोगो के बीच कट्टर दुश्मनी हो जाती है और ज़ब हिन्दू धर्म के लोगो के समाज मे लड़ाई होती है तो मुस्लिम लोग उनकी मदद नहीं करते है और ज़ब मुस्लिम लोगो की आपस मे लड़ाई होती है तो उनको भी हिन्दू धर्म के लोगो की मदद चाहिए होती है लेकिन दोनों धर्म के लोग एक -दूसरे की मदद नहीं करते है जिसके कारण दोनों धर्म की लड़ाई मे कई लोगो की जान भी चली जाती है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 18, 2023

वैसे तो आपने देखा होगी वर्तमान समय में ऐसी कोई जाति नहीं है कि जिसमें लड़ाई झगड़ा ना होता हो लेकिन आज वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है कि हिंदू और मुस्लिम के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं आप जानना चाहते हैं कि हिंदू और मुस्लिम की लड़ाई में किस का नुकसान है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसमें केवल 1 लोग को नुकसान नहीं होगा बल्कि दोनों यानी कि हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को नुकसान होने वाला है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपको कोई नुकसान न उठाना पड़े तो आप आज से ही हिंदू और मुस्लिम की लड़ाई को लेकर बंद कर दे।

Loading image...

0 Comments