राहुल नाम का अर्थ क्या हैं?

| Updated on April 2, 2020 | Astrology

राहुल नाम का अर्थ क्या हैं?

1 Answers
1,118 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 2, 2020


उपनिषदों में इस का उल्लेख मिलता है जिसमें राहुल का मतलब है दुखों से विजय प्राप्त करने वाला.. गौतम बुध के पुत्र का नाम भी राहुल रखा गया था.राहुल को दुखों से विजय प्राप्त करने वाला बताया जाता है. इसके पीछे भी एक बहुत बड़ा कारण है राहुल के पिता गौतम बुध दुखों से विजय प्राप्त करने के लिए ही दुनिया की मोह माया,घर गृहस्ती जीवन त्याग कर ज्ञान प्राप्ति के लिए सब छोड़-छाड़ कर चले गए थे. राहुल के जन्म लेने के बाद ही सिद्धार्थ गौतम दुखों से निजात पाने के लिए घर छोड़कर चले गए थे.

उर्दू भाषा में राहुल के राह का मतलब रास्ते पर यानी राह पर चलने वाला व्यक्ति बताया जाता है राहुल नाम पुरुष का नाम होता है.

राहुल नाम के व्यक्ति का राशिफल तुला होता है. शुक्र ग्रह तुला पर राज करता है. राशिफल में बताया गया है कि इस व्यक्ति के लोग अपने परिवार के लिए बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. राहुल नाम के लड़के किडनी पीठ के दर्द चर्म रोग, तथा दृष्टि दोष से ग्रस्त रहते हैं
Loading image...
0 Comments