Astrology

घर में हवन करने की विधि क्या है और उससे ...

A

| Updated on September 19, 2022 | astrology

घर में हवन करने की विधि क्या है और उससे कोई लाभ हो सकता है ?

1 Answers
751 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 18, 2022

घर मे कोई पूजा होती है तो ज़ब पूजा खत्म हो जाती है तो अंत मे हवन होता है, हवन करने से हमें बहुत से लाभ मिलते है जैसे कि हवन करने से घर मे नकारात्मक ऊर्जा का प्रोकोप होता है वह दूर हो जाता है, घर मे सुख, समृद्धि बनी रहती है और धन की देवी लक्ष्मी माँ हमेशा घर मे विराजमान होती है।

हवन विधि -

जैसे कि हम किसी भगवान की पूजा करते है, सबसे पहले पूजा की सारी समाग्री इकट्ठा करके रख लेते है भगवान शिव जी और पार्वती जी की पूजन करते उनकी तस्वीर सामने रख लेते है और उनके चरणों मे फूल माला अर्पित करते है। उसके बाद तस्वीर के सामने दीपक जलाते है,अगरबत्ती जलाते है,कलश की स्थापना करते है,और फिर नारियल, फल चढ़ाते है और अंत मे आरती करते है उसके बाद हवन के लिए आग हवन कुंड मे डालते है और हवन के लिए घी, चीनी, हवन, ज्वार कों मिक्स करके अग्नि मे हवन किया जाता है हवन करने के बाद 7 बार अग्नि पानी उतारकर हाथ जोड़कर अपने घर की सुख शांति के लिए कामना करते है तथा भगवान कों भोग लगाकर सबको प्रसाद बांटा जाता है।Loading image...

0 Comments