| पोस्ट किया |
Occupation | पोस्ट किया
मेरी एक फ़्रेंड है, जिसने आपने व्हाट्सप्प पर शिव जी की डीपी पिछले 1साल से लगा कर रखी है, मैंने उससे पूछा कि तू डीपी क्यों नहीं चेंज करती है, उसने कहा मेरे पास इतना टाइम नहीं रहता है कि मै डीपी चेंज करती रहुँ। मेरी फ़्रेंड का स्वाभाव काफ़ी अच्छा है, वह ज्यादातर पढ़ाई करती रहती है पढ़ाने मे बहुत ही होशियार है, इसलिए वह व्हाट्सप्प डीपी नहीं बदलती है क्योंकि उसको व्हाट्सप्प डीपी चेंज करने मे ज्यादा इंट्रेसेटेड नहीं है, वह पढ़ाई को ज्यादा इम्पोर्टेन्ट देती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज यहां पर सवाल पूछा गया कि जो व्यक्ति व्हाट्सएप पर डीपी नहीं बदलता है उस व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है। तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि व्हाट्सएप की डीपी बदलने या ना बदलने से हम व्यक्ति के स्वभाव के बारे में पता नहीं लगा सकते हैं क्योंकि डीपी बदलना ना बदलना यह लोगों को अपनी अपनी इच्छा होती है। जो व्यक्ति व्हाट्सएप की डीपी नहीं बदलता है उसके पास समय ना होने के कारण वह डीपी नहीं बदल पाता है और सालों तक एक ही फोटो को लगी रहने देता है। जिस व्यक्ति के पास समय होता है वह डीपी बदलते रहता है।
0 टिप्पणी