Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


Hyundai Venue की कीमत और फीचर क्या है ?


0
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


Hyundai की venue का इंतज़ार सभी लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे , और आज सबका इन्तजार ख़त्म हुआ | आज से Hyundai Venue की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है | इसकी बुकिंग के लिए आज आपको मात्रा 21,000 रुपए देना होगा और आप इस सुन्दर Hyundai Venue की बुकिंग कर सकते हैं | Hyundai Venue भारत में 21 मई को लांच होगी | आइये आपको इसकी कीमत और इसके फीचर बताते हैं |


Hyundai Venue की कीमत :-
Hyundai Venue की कीमत 8 लाख से 12 लाख रूपए के बीच है |

Letsdiskuss (Courtesy : Motor Authority )

Hyundai Venue के फीचर :-
- Hyundai Venue कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आएगी।

- पेट्रोल Variants में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पायरड इंजन का ऑप्शन दिया गया है |

- 1.2 लीटर इंजन की पावर 83 PC और टॉर्क 115 NM होगा।

- यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

- 1.0 लीटर इंजन 120 PC की पावर और 172 NM का टॉर्क मिलेगा ।

- इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है |

- डीज़ल Variants में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है |

- डीज़ल Variants की पावर 90 PC और टॉर्क 220 NM होगा।

- यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है |

- Hyundai Venue में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
वायरलैस मोबाइल चार्जर, एयर प्यूरिफायर, ऑटो एसी और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं |

(Courtesy : IndiaCarNews )



0
0

');