हाल में जारी किये गए 69 हजार शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन करने के क्या नियम है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया | शिक्षा


हाल में जारी किये गए 69 हजार शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन करने के क्या नियम है ?


4
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


यूपी में 69 हजार शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन किये जा रहे हैं | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 69 हजार पदों शिक्षाओं की भर्ती करने का फैसला किया है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन की मांग की है | जो भी शिक्षक पद के लिए आवेदन देना चाहे वो online आवेदन दे सकता है |


महत्वपूर्ण बातें :-

- आवेदन की तिथि 5 दिसम्बर 2018 से 20 दिसम्बर 2018 तक |

- इस परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को होगा |

- इस परीक्षा की Answer sheet वेबसाइट पर 8 जनवरी 2019 जो जारी हो जाएगी |

- Answer sheet पर किसी प्रकार की आपत्ति हो तो 11 जनवरी 2018 तक आप उसको दर्ज़ कर सकते हैं |

- इस परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी 2019 को जारी किया जाएगा |

- इस परीक्षा के प्रश्न वैकल्पिक आधार पर होंगे | (Optional base )

- इस परीक्षा के पद के लिए आवेदक को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा |

- SC और ST वर्ग के लिए शुल्क में 200 रुपये की छूट है |

- इस परीक्षा पद के लिए आवेदक को बी.ए. और बीएड की डिग्री आवश्यक है , और वो भी UP-TET से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए |

Letsdiskuss


2
0

');