बच्चो में पानी की कमी होने के क्या कारण ...

image

| Updated on July 31, 2023 | Education

बच्चो में पानी की कमी होने के क्या कारण है ?

4 Answers
1,115 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on October 4, 2019

बच्चो में आम तौर पर पानी की कमी होने के कारण कई सारे है। इन में से कुछ कारण यहां दिये गये है जिस पर ध्यान देने से बच्चो को पानी की कमी से बचाया जा सकता है।

Loading image...सौजन्य: ओनली माय हेल्थ


बुखार: बुखार में बच्चो में पानी की कमी बहुत आम बात है।पसीना होने से बच्चे के शरीर से पानी निकल जाता है इस लिए डिहाइड्रेशन होने के चांस ज्यादा रहता है।
डायरिया और उल्टी: डायरिया और उल्टी होने से बच्चे के शरीर से पानी निकल जाता है और अगर उसे पर्याप्त मात्रा में पानी ना मिले तो पानी की कमी होना सहज है।
गर्मी में खेलना: सामान्य तौर पर बच्चे जब गर्मी में खेलते है तो उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है। अत्यधिक गर्मी होने की वजह से शरीर तापमान को बैलेंस करने में पानी इस्तेमाल करता है जिससे बच्चे के शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
अन्य कारण: कुछ और भी कारण है जैसे की थ्रश, हाथ या पैर और मुंह के रोग जिससे बच्चे पानी पीना कम कर देते है और इस के चलते उनमें पानी की कमी हो जाती है।
पानी की कमी के कारण बच्चे की सेहत पर काफी बुरा असर होता है और इसीलिए जितना बन सके उसे पानी पिलाते रहना जरूरी होता है।


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 25, 2022

आइए आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि बच्चों में पानी की कमी के कारण क्या हो सकते हैं।

अक्सर जब बच्चों को उल्टी दस्त की समस्या होती है तो बच्चों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है।इसके अलावा डायबिटीज, जलन,और अधिक पसीना आने के कारण भी पानी की कमी हो जाती है।

आपको यहां पर हम कुछ उपाय बताएंगे जिस को अपनाने के बाद बच्चों के शरीर में पानी की कमी नहीं होगी

समय-समय पर बच्चे को पानी अवश्य पिलाएं।

इसके अलावा, आप बच्चे को दही, नारियल पानी, और ओआरएस का घोल पिलाएं इससे शरीर में पानी की कमी नहीं रहती।Loading image...

और पढ़े- शरीर में पानी की कमी को दूर करने का क्या उपाय है ?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 29, 2023

बच्चो के अंदर पानी की कमी होने के कई कारण हो सकते है, जैसे कि बच्चे कम पानी पीते है जिसके कारण उनके शरीर मे पानी की कमी हो जाती है, तथा कई बार बच्चो क़ो उल्टी, दस्त के कारण उनके शरीर का पानी निकल जाता है और उनके शरीर मे पानी की कमी हो जाती है ऐसे मे पानी की कमी क़ो पूरा करने के लिए कई बार डॉक्टर लोग बच्चो क़ो ग्लूकोस की बोतल लगाते है, तब जाकर बच्चो के शरीर मे पानी की कमी पूरी होती है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 31, 2023


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बच्चों में पानी की कमी होने के क्या कारण हैं जब बच्चे अधिक देर तक खेलते रहते हैं तो उन्हें पानी पीने का ध्यान ही नहीं रहता है जिसके कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी होने लगती है लेकिन शरीर में पानी की कमी बच्चों के शरीर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है इसीलिए बच्चों को हाइड्रेटेड रखना है उनके पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों को समय-समय पर पानी पिलाएं। जिससे कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी ना हो।

Loading image...

0 Comments