वर्तमान समय में कितनी बीमारियां आ गई है, और सभी बीमारी मानव जीवन के लिए बहुत ही घातक है | एक बीमारी का इलाज़ मिलता है तो दूसरी नई बीमारी जन्म ले लेती है | आज हम एक ऐसे इलाज़ की बात कर रहे हैं, जो कैंसर ट्यूमर जड़ से ख़त्म कर देगा | जी हाँ! पेंसिल बीमा थेरेपी कैंसर ट्यूमर के इलाज़ का एक हिस्सा है | आइये आपको इसके बारें में बताते हैं |
जिस तरह पेंसिल की सहायता से कागज पर रेखाएं बनाई जाती हैं, वैसे ही नई तकनीक से हर तरह की जानलेवा कैंसर ट्यूमर को ख़त्म किया जाएगा | मानव शरीर में मौजूद बहुत छोटे ट्यूमर को भी पेंसिल बीम थेरेपी (PBS) पूरी तरह खत्म किया जा सकता है | इसके बाद रोगी को रेडिएशन के बुरे प्रभाव से बचाया जा सकता है |
पेंसिल बीम थेरेपी लगभग 10 तरह के कैंसर को खत्म करने में सहायक है | इस रेडियोथेरेपी को भारत में पहली बार प्रयोग किया गया है | यह थेरेपी चेन्नई के अपोलो प्रोटोन सेंटर में शुरू की गई है |
पेंसिल बीम थेरेपी :-
डॉ. जलाली ने इस थेरेपी के बारें में यह बताया कि यह एक चित्रकारी जैसा अनुभव देने वाली है। जैसे किसी चित्र में पेंसिल की सहायता से पेंटिंग में शेड दिया जाता है, उसी तरह ट्यूमर पर पेंसिल धीरे-धीरे रेडिएशन का शेड देती है।
आमतौर पर कैंसर के मरीज को कीमो थेरेपी दी जातो है, जिसके कारण बाल झड़ने और बहुत तकलीफ देह पीड़ा होती है | इस कीमो थेरेपी में कैंसर से पीड़ित मनुष्य की पूरी स्किन काली पड़ जाती है और मनुष्य अंदर से कमजोर हो जाता है |
इस थेरेपी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका असर 3 मिनिट में नज़र आएगा, और इस थेरेपी में मनुष्य को कीमो थेरेपी जैसी तकलीफ नहीं होती |
(Courtesy : WNDU 16 )