Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


फ़िल्म "थ्री इडियट्स" के बारे में अनजान तथ्य क्या है?


0
0




System Engineer IBM | पोस्ट किया


फ़िल्म "थ्री इडियट्स" के बारे में जितनी तारीफ़ की जाए कम ही होगी क्योंकि इस फिल्म के जरिये राज कुमार हिरानी ने उन मुद्दों को उठाने की कोशिश की है जिसके बारें में सोचना सबके लये आसान बात नहीं है | चलिए आज हम आपको बताते है की इस फिल्म के अनजान तथ्य क्या है |
Letsdiskusscourtesy-indiatoday

- इस फ़िल्म में दिखाया गया कॉलेज IIT दिल्ली नहीं बल्कि IIM बैंगलोर है, जी हाँ कॉलेज का दृश्य बैंगलोर में शूट किया गया है।

- फ़िल्म के अभिनेताओं ने दारु के नशे में होने वाला सीन सचमें दारु पीकर ही शूट किया, यह आईडिया आमिर खान का ही था जिससे फ़िल्म में कुछ बनावटी नहीं लगें और सब सच सा प्रदर्शन हो |

- आपको जान कर हैरानी होगी की रेंचो का किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था पर व्यस्त होने के कारण यह आमिर खान की झोली में जा गिरा।

- पूरी शूटिंग के दौरान आमिर खान कभी स्थिर नहीं बैठते, यह आईडिया उन्हें अपने भतीजे से मिला कि आजकल की यंग जनरेशन हमेशा यहां वहां होती रहती है एक जगह टिक नहीं पाती है |

- फूंसुक वांगडु का किरदार लेह के एक इंजीनियर सोनम वांगचुक से प्रेरित था जो की कि वाकई में बड़े काबिल हैं।

- आमिर ने कम उम्र का दिखने के लिए खाना तक खाना छोड़ दिया था, वह बस दूध और केले के सहारे रहते थे जिससे उन्हें वजन कम करने मेंआसानी हो और वह कम उम्र के लग पाए |
- ड्रोन उड़ाने वाले सीने के पीछे अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा द्वारा दिया गया आईडिया था।

- 3 इडियट्स उन फिल्मों में से एक है जो पहली 200 करोड़ ₹ कमाने वाली बॉलीवुड फ़िल्म बनी और चीन में भी इसने कई रिकॉर्ड तोड़े और कुल 395 करोड़ की कमाई की।
- चतुर रामलिंगन (साइलेंसर) का किरदार ओमी वैद्य ने निभाया है जो अबतक के सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक गिना जाता है।

- आपको यह भी पता होना चाहिए की राजू और फरहान के लिए पहली पहली पसंद सैफ अली खान और जॉन अब्राहम थे और करीना की जगह इलियाना डिक्रूज, पर ऐसा उनके पास डेट ना होने की वजह से नहीं हो पाया।


- सबसे हैरानी की बात यह थी की प्रेग्नेंट डिलीवरी वाला सीन पहले मुन्ना भाई mbbs फ़िल्म के लिए सोचा गया था पर वहां इसकी ज़रूरत महसूस नही हुई, अंततः इसे 3 इडियट्स में डाला गया ।



1
0

Blogger | पोस्ट किया


फ़िल्म में दिखाया गया कॉलेज IIT दिल्ली नहीं बल्कि IIM बैंगलोर है, जी हाँ कॉलेज का दृश्य बैंगलोर में शूट किया गया है।

फ़िल्म के अभिनेताओं ने दारु के नशे में होने वाला सीन सचमें दारु पीकर ही शूट किया, यह आईडिया आमिर खान का ही था जिससे फ़िल्म में जीवंतता लगे।


रेंचो का किरदार पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था पर व्यस्त होने के कारण यह आमिर खान की झोली में जा गिरा, शाहरुख़ खैर बाद में बहूत पछताए।


पूरी शूटिंग के दौरान आमिर खान कभी स्थिर नहीं बैठते, यह आईडिया उन्हें अपने भतीजे से मिला कि आजकल की यंग जनरेशन हमेशा यहां वहां होती रहती है एक जगह स्थिर नहीं रहती।


0
0

');