Home maker | पोस्ट किया |
Engineer,IBM | पोस्ट किया
स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाज़ारो के लिए अब कुछ नया सोचा हैं, अपने स्मार्टफोन को लांच करने के बाद अब शाओमी ने भारतीय बाजार में स्मार्ट शूज लांच करने जा रही है| आपको बता दें की शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जूते की एक तस्वीर शेयर की और लिखा की 'रेडी टू पुट योर बेस्ट फुट फॉरवर्ड' |
ज्यादातर लोगों को यह नहीं मालुम होगा की शाओमी स्मार्टफोन के अलावा चीन के बाज़ारो में स्मार्ट शूज भी बेचता हैं, चीन के बाज़ारो में साल 2017 में xiomi कंपनी ने वहां मिजिया स्नीकर्स लांच किया था लेकिन xiomi कंपनी अब इसे भारत में भी लाने की तैयारियां कर रहा है, साथ ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की यहकंपनी भारत में मिजिया स्नीकर्स-2 को लांच करेगी|
0 टिप्पणी
blogger | पोस्ट किया
Hello मैंने आपका ब्लॉग पड़ा बहुत अच्छा कंटेंट है और बहुत अच्छा इनफार्मेशन शेयर किया है आपने
थैंक्स फॉर valuable information शेयर
0 टिप्पणी