| Updated on January 3, 2022 | Education
क्या एक भारतीय पिता को दुखी करता है?
@amitsingh4658 | Posted on July 28, 2020
@subhamsingh5945 | Posted on July 28, 2020
@abhisingh3351 | Posted on July 28, 2020
आज हम आपको एक बेटी और पिता के रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है और बहुत ही पवित्र होता है पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान कर देता है लेकिन अपने बच्चे को हर एक खुशी देने की कोशिश करता है लेकिन कभी-कभी उनके बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं जिससे उनके पिता को बहुत ही गहरा ठेस पहुंचता है जैसे कि कोई लड़की किसी लड़के के प्यार में पड़कर अपने घर से उसके साथ भाग जाती है तो उस लड़की के माता-पिता को जब यह बात पता चलती है तो वह पिता अंदर ही अंदर टूट जाता है और उसके दिल को इतनी ठेस पहुंचती है कि वह किसी के सामने अपनी बात को कह नहीं सकता और अपने दिल के अंदर दबा कर रखता है उसे लोगों से ताने भी सहने पड़ते हैं । तब एक पिता इतना टूट जाता है कि उसे दोबारा संभलने में बहुत ही कठिनाई जाती है।Loading image...