मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाले टीचर का सस्पेंशन वापिस लेकर उन्हें बहाल कर दिया है| उनकी इस माफी ने सोशल मीडिया पर काफी लोगो का ध्यान खींचा है| मामला कुछ ऐसा था की ग्राम तालोट जिल्ला रतलाम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बालेश्वर पाटीदार ने सोशल मिडीया में कांग्रेस के प्रमुख राहुल गाँधी पर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके चलते उन्हें प्रशासन के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था|
सौजन्य: पत्रिका
राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ को जब इस बात का पता चला, उन्होंने सस्पेंशन को रद करने का आदेश जारी कर बालेश्वर पाटीदार को फिर से बहाल करा दिया| कमलनाथ ने बताया की एक शिक्षक समाज के लिए उपयोगी नई पीढ़ी तैयार करता है और ऐसी हरकत के लिए उसे माफ़ किया जा सकता है| उन्हों ने ये भी कहा की अभिव्यकित स्वातंत्र्य का में सम्मान करता हूँ और ये भी जरूरी है की इसका उपयोग एक मर्यादा में किया जाए| उन्होंने आगे बताया की अगर राहुल गाँधी को पता चलता तो वो भी यही करते क्यूंकि वो हंमेशा अपने विरोधियों को भी माफ़ करते आये है| आज के दौर में जब दूसरे नेताओ पर की कमेंट ने काफी लोगो को सजा की गई है, कमलनाथ का ये एक्शन काफी कुछ बयान करता है|