आज कल के समय में हर चीज़ को लेकर प्रतियोगिता बढ़ गई है। पढ़ाई हो या नौकरी प्रतियोगिता के बिना कुछ नहीं है। जब भी जॉब के लिए कोई इंसान पहली बार जाता है, तो वो बहुत ही घबराया होता है। उसके मन में सिर्फ एक ही विचार होता है , इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्न कैसे होंगे ? इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कैसे होंगे और उनके जवाब क्या हो सकते हैं ? ऐसे कई सारे सवाल एक फ्रेशर्स के दिमाग में आते हैं।
आइये जानते हैं फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल कौन से हो सकते हैं -
- आपके बारें में :-
एक फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल में सबसे पहला सवाल यह होता है कि सवाल पूछने वाला उससे कहता है कि "अपने बारें में कुछ बताइये " इसलिए इस बात का ध्यान रहें कि एक ही बात को बार-बार रिपीट न करें।
- कॉलेज के बारें में :-
अगर आपसे इंटरव्यू में आपकी कॉलेज लाइफ के बारें में पूछते हैं तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि वह आपसे कॉलेज की पढ़ाई या आपकी कॉलेज में की मस्ती के बारें में सवाल कर रहे हैं इसका मतलब यह है कि वह आपके कॉलेज में आपको मिली अचीवमेंट के बारें में जानना चाहते हैं। यदि आपने अपने कॉलेज में किसी डेबिट में भाग लिया है तो उसका जिक्र जरूर करना।
- कंपनी के बारें में :-
जिस कंपनी में आज जॉब के लिए जा रहे हैं हो उस कंपनी के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योकि नए लोगों के लिए यह सवाल महत्वपूर्ण होता है कि "आप हमारी कंपनी के बारें में क्या जानते हैं " इसलिए कोशिश करें कि आप जिस भी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाएं उसके बारें पूरी जानकारी रखें।
- कारण पूछा जाता है :-
फ्रेशर्स से इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के एक सवाल आपसे यह पूछा जा सकता है कि आप हमारी कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते हैं। आपको क्या लगता है आप हमारी कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं। इस बारें में आप सोच समझ कर जवाब दें, जितना साधारण जवाब दे सकते हैं उतना साधारण जवाब दें।