देशभक्ति की परिभाषा समझे बगैर ही आज कल लोग स्वयं को देशभक्त और सामने वाले को देशद्रोही घोषित करने के अभियान में जुटे हुए हैं.देशभक्ति का अर्थ देश से प्रेम करना है. देश से प्रेम का अर्थ देश के जमीन के टुकड़े से ही प्रेम नहीं है बल्कि देश वासियों अर्थात देश के नागरिकों से प्रेम है.
सिर्फ जमीन के टुकड़े से प्रेम फर्जी देशभक्ति है. देशभक्त वो होते हैं जो देश के दूसरे नागरिकों से प्रेम करते हैं चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, लिंग, भाषा अथवा क्षेत्र के हो. सभी को अपना भाई बहन समझने वाले ही सच्चे देशभक्त हैं और यही देशभक्ति है. देशभक्ति के नाम पर नारे लगाकर शोर मचाना और सामने वाले को उसके मजहब, जाति के आधार पर देशद्रोही करार देने की कोशिश देशभक्ति कतई नहीं हो सकती है.
K
| Updated on August 12, 2019 | others
देश भक्ति की परिभाषा क्या होनी चाहिये?
1 Answers
1,515 views
S
@sardarsimranjeet7312 | Posted on August 12, 2019
0 Comments