•शिव जी के भक्तो को शिवरात्रि के दिन कभी भी भूलकर भी मांस, अंडा, शराब जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि शिव जी अपने भक्तो से नाराज़ हो सकते है।
•शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा करते वक़्त कभी भी शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, नारियल का पानी नहीं चढ़ाये, क्योंकि ऐसा करने से शिव जी क्रोधित हो सकते है, और आपको इसके लिए कभी माफ ना करे।

.jpeg&w=640&q=75)