आज के वर्तमान समय में हमे कौन सी बाते याद रखना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ramesh Kumar

Marketing Manager | पोस्ट किया |


आज के वर्तमान समय में हमे कौन सी बाते याद रखना चाहिए ?


0
0




Content Writer | पोस्ट किया


वर्तमान समय में याद रखने के लिए बहुत कुछ है | जिसमे से सबसे जरुरी है ये याद रखना की इस ज़माने मे कुछ भी मुफ्त में नही मिलती,हर चीज़ के लिए एक कीमत चुकानी पड़ती है | जब भी आपको कुछ मुफ्त में मिलता है,तो उसकी कहीं ना कहीं कीमत चुकानी ही होती है, और कई बार तो कीमत के रूप में आपकी सबसे प्रिय चीज आपकी आज़ादी तक छीन ली जाती है |

डेसमंड टूटू ने बताया था की जब अफ्रीका में मिशनरी आये थे तब उनके पास बाइबल था और हमारे पास हमारी अथाह ज़मीन | उन्होंने कहा की आओ,हम मिल कर सुख शांति की प्रार्थना करते है | हमने उनकी बातें आँखें मूंद कर मान ली | और जब हमारी आँखें खुली तो हमारे हाथों में बाइबल आ चुकी थी,और उनके हाथों में हमारी ज़मीन |

ठीक वैसे ही,जब सोशल नेटवर्किंग आया तो उसके पास व्हाट्सएप और फेसबुक,ट्विटर जैसी अद्भुत चीजे थी और हमारे पास थी हमारी आज़ादी | उन्होंने कहा कि यह सब फ्री है ,हमने इसे आँख मूँद कर सच मान लिया | जब हमारी आँखे खुली तो हमने पाया की हमारे पास व्हाट्सएप, फेसबुक ,मैसेंजर ,ट्विटर है,और उनके पास हमारी आज़ादी | 

इसलिए कहते है,हर चीज की एक क़ीमत होती है | जो मनुष्य को चुकानी पड़ती है ,इसलिए कोई भी काम सोच समझ कर करना चाहिए ,वरना ज़िंदगी में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है |


Letsdiskuss



0
0

Picture of the author