Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


Intel और Google ने Huawei के लिए किस सॉफ्टवेयर पर लगाई रोक?


2
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


-इन दिनों अमेरिका की मुख्य चिपमेकर कंपनियां Intel और Google ने Huawei Technologies को सॉफ्टवेयर और कॉम्पोनेंट्स सप्लाई करना बंद कर दिया है।

 
Letsdiskuss
 
-Intel, Qualcomm, Xilinx और Broadcom जैसी सभी बड़ी कंपनियों ने अपने सब कर्मचारियों को यह सूचना दी है की वह अगले नोटिस तक Huawei को कुछ भी सप्लाई नहीं कर सकते हैं |
 
 
-वहीं दूसरी ओर Google ने भी इस कंपनी को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सप्लाई करने से साफ - साफ़ मना कर दिया है, दरअसल इस बात की वजह यह है की ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को Huawei को ब्लैकलिस्ट कर दिया ओर इस कंपनी पर बीजिंग की सहायता से जासूसी का आरोप लगाया गया है।
ओर Huawei ने अपने प्रोडक्टस को बनाने के लिए अमेरिका के सॉफ्टवेयर और सेमीकंडटर्स को काटने की धमकी भी दी है।
 
-Huawei कंपनी की अहम कंपोनेंट्स को न देना Micron Technology जैसी अमेरिकी चिप दिग्गज कंपनियें के बिजनेस को obstructed कर सकता है इसके साथ ही दुनियाभर में 5G वायरलेस नेटवर्क के रोलआउट को धीमा भी कर सकता है ओर इस बात का सीधा - सीधा असर चीन पर पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि इससे अमेरिका का भी बहुत नुक्सान है |
 


1
0

');