Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


बालों की जड़ों को मज़बूत करने के लिए क्या करें ?


6
0




Occupation | पोस्ट किया


•बालो को जड़ो से मजबूत करने के लिए नारियल का तेल, आरंडी का तेल, जैतून का तेल तथा बादाम का तेल बालो की जडो मे लगाकर मालिश करने से बालो की जड़े मजबूत होती है, जिससे बाल टूटते नहीं है।

• मेथी के बीज को भिगो कर पीसकर पेस्ट बनाकर बालो मे लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है,क्योंकि मेथी मे प्रोटीन,आयरन तथा निकोटिनिक एसिड पाया जाता है।

Letsdiskuss


3
0

fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


हर कोई स्वस्थ और घने बाल चाहता है, लेकिन घने बालों की चाहत रखने वालों को इस बात की खबर होनी चाहिए की बाल तभी घने होंगे जब आपकी जड़ें मज़बूत होगी। लेकिन अस्वास्थ्यकर जीवनशैली जैसे खाने की खराब आदतें, खराब दिनचर्या, बालों की देखभाल के उत्पादों का अत्यधिक उपयोग और धूल व प्रदूषण जैसे कई कारणों से बाल शुष्क और सुस्त हो जाते हैं। हालांकि कंडीशनर बालों को मुलायम बनाते हैं, लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाले इन कंडीशनर में मौजूद रसायन बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप केले की मदद से घर पर अपने बालों के लिए कंडीशनर बना सकते हैं और सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नही है।
Letsdiskusscourtesy-Healthline

इस बात को तो हम सभी जानते है की केले में विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और पोटेशियम होता है जो बालों को स्वस्थ, घना और मुलायम बनाने में मदद करता है। केले से बना कंडीशनर बालों को नमी भी प्रदान करता है।
सामग्री -

- 2 से 3 केले
- 2 चम्मच शहद
- दो चम्मच नारियल का दूध
- 1 चम्मच नारियल तेल
- 2 चम्मच जैतून का तेल
- गुलाब जल की कुछ बूँदें
- आप 2 चम्मच दही भी डाल सकते हैं ताकि पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाए।
विधि -

बालों की जड़ों को मज़बूत बनाने के लिए इस कंडीशनर को बनाने के लिए सबसे पहले आप केले को मैश करें और उसमें नारियल का दूध और शहद मिलाएं। अब इसमें नारियल का तेल और जैतून का तेल मिलाएं। अब इन सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में ब्लेंड करें। इसके बाद, आप सुगंध के लिए पेस्ट में गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब आपका हेयर कंडीशनर बनकर तैयार हो गया है। इसे उपयोग करना बहुत आसान है।
जाने उपयोग कैसे करें -
पहले बालों को अलग करें और फिर पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
अब शॉवर कैप का उपयोग करें और इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें ताकि केले को पूरी तरह से हटाया जा सके।
इसके बाद बालों को सुखा लें।




3
0

| पोस्ट किया


अक्सर आपने लोगों के मुंह से यह बात सुना ही होगा कि वह हमेशा अपने झड़ते बालों की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं तो चलिए आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप कुछ ही दिनों में अपने बालों को मजबूत और लंबे बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं।

मेथी दाना का प्रयोग करके :-

बालों को मजबूत करने के लिए मेथी दाना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि मेथी दाना में आयरन, कैल्शियम, और विटामिन जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और यह तत्व बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं तो इसके लिए आपको मेथी दाने को रात में पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह उठकर मेथी दाने के पानी को अपने बालों की जड़ों में लगाना है इसके बाद अगली सुबह बालों को अच्छे से धो लेना है ऐसा लगातार करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और लंबे भी हो जाएंगे।Letsdiskuss


3
0

');