| Updated on March 7, 2022 | Health-beauty
बालों की जड़ों को मज़बूत करने के लिए क्या करें ?
@sweetysharma7577 | Posted on September 5, 2019
@setukushwaha4049 | Posted on March 4, 2022
•बालो को जड़ो से मजबूत करने के लिए नारियल का तेल, आरंडी का तेल, जैतून का तेल तथा बादाम का तेल बालो की जडो मे लगाकर मालिश करने से बालो की जड़े मजबूत होती है, जिससे बाल टूटते नहीं है।
• मेथी के बीज को भिगो कर पीसकर पेस्ट बनाकर बालो मे लगाने से बालो की जड़े मजबूत होती है,क्योंकि मेथी मे प्रोटीन,आयरन तथा निकोटिनिक एसिड पाया जाता है।
Loading image...
अक्सर आपने लोगों के मुंह से यह बात सुना ही होगा कि वह हमेशा अपने झड़ते बालों की समस्या को लेकर परेशान रहते हैं तो चलिए आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप कुछ ही दिनों में अपने बालों को मजबूत और लंबे बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं।
मेथी दाना का प्रयोग करके :-
बालों को मजबूत करने के लिए मेथी दाना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि मेथी दाना में आयरन, कैल्शियम, और विटामिन जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और यह तत्व बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं तो इसके लिए आपको मेथी दाने को रात में पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह उठकर मेथी दाने के पानी को अपने बालों की जड़ों में लगाना है इसके बाद अगली सुबह बालों को अच्छे से धो लेना है ऐसा लगातार करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और लंबे भी हो जाएंगे।Loading image...