इस साल IIFA 2018 में क्या ख़ास बात हुई ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


इस साल IIFA 2018 में क्या ख़ास बात हुई ?


2
0




interior designer | पोस्ट किया


जैसा कि हर साल IIFA अवार्ड function होता हैं और हर साल ही इसमें कुछ नया देखने को मिलता हैं | इस साल के IIFA award function में जो ख़ास बात हुई वो वाकई बहुत ख़ास थी | मुख्यतः उनके लिए जो बॉलीवुड के बहुत बड़े दीवाने हैं |


पहले तो आपको बता दें इस साल International Indian Film Academy (इंटरनेशनल इंडियन फिल्‍म अकेडमी) अर्थात IIFA Award थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक हुआ | हर साल की तरह इस साल भी इसको यादगार बनाने के लिए कुछ नया और दिलचस्‍प देखने को मिला |

इस साल के IIFA Award Function में जो सबसे ख़ास था वो यह था कि इस साल बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस जिनको आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं,जितना पहले करते थे | जो आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी पहले थी ,जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा जी कि जिन्होंने इस साल के IFFA मंच में पूरे 20 साल बाद परफॉर्म किया |

IFFA के 19वें संस्करण के आयोजन के लिए आयोजकों ने 2,000 सीटों वाले सियाम निरामित थिएटर को चुना |

एक खबर के अनुसार - IFFA के रेड कार्पेट पर रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुसरत भरुचा जैसी फिल्मी हस्तियां नजर आई, परन्तु मंच पर रेखा जी की प्रस्तुति निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र रहीं |

Letsdiskuss


1
0

');