बॉलीवुड की फ़िल्म राजा की आएगी बारात इतनी खराब थी कि उसे पूरी तरह से देख नहीं पाये।इस फिल्म में नायक रानी मुखर्जी के साथ बलात्कार करने की कोशिश करता है क्योंकि रानी ने उसे थप्पड़ मारा था और उसका अपमान किया था।इसी दौरान अदालत की प्रक्रिया अपराधी को गंभीर सजा देना चाहिए लेकिन यहां पर ऐसा नहीं होता है बल्कि यहां पर यह तय किया जाता है कि अपराधी रानी से शादी कर लेगा तो रानी को इंसाफ मिल जाएगा।
और फिर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती गयी है अपराधी नायक रानी को मारने की कोशिश करता रहा है लेकिन हर बार उसे मारने मे नाकामयब रहा है और रानी ने भी नायक पर केश नहीं की और फिर धीरे -धीरे दोनों मे प्यार हो गया, दोनों ने शादी कर ली।
Loading image...