phd student | पोस्ट किया
यदि इस स्तिथि में कांग्रेस की सरकार होती तो बहुत कुछ तो नहीं लेकिन 50 वर्षके युवा नेता राहुल गाँधी जब आधा देश संक्रमित हो जाता तो ये सब काम करते जो मोदी जी अभी कर रहे है अगर गलती से मौनी बाबा (मनमोहन सिंह ) प्रधान मंत्री होते तो पहले राज माता से पूछते की क्या करे फिर राजमाता (सोनिया गाँधी ) सोचती क्या करे उसके बाद वो अपने टूटी फूटी हिंदी बोलती की ये देश खटटरो से घीड़ चूका है (खतरो से घिर चूका है ) फिर उसके बाद हजार दो हजार करोड़ का घोटाल होता जैसे की
जवाहर लाल नेहरू मास्क घोटाला (155 करोड़ )
इंद्रा गाँधी सेनिटाइज़र घोटाला (200 करोड़)
राजीव गाँधी कोरोना चेकउप मशीन घोटाला ( 500 करोड़)
जवाहर कोरोना फण्ड घोटाला (1000 करोड़)
इस तरह के बहुत सारे घोटाले होते इटली से बुरी हालत होती भारत की इससे अधिक कुछ नहीं होता
0 टिप्पणी