अरविंद केजरीवाल का कब होगा कोरोना टेस्ट ...

P

| Updated on June 9, 2020 | News-Current-Topics

अरविंद केजरीवाल का कब होगा कोरोना टेस्ट ?

1 Answers
459 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on June 9, 2020

अरविंद केजरीवाल नसीहत देते हैं कि अगर खासी सर्दी जुखाम हल्के लक्षण हो तो डरने की जरूरत नहीं है आप सुरक्षित हैं.कहने और करने में बहुत अंतर है.आज जब अरविंद केजरीवाल की थोड़ी सी तबीयत खराब हुई है तो वह करोना टेस्ट करवा रहे हैं. केजरीवाल को बुखार की पेरासिटामोल गोली खानी चाहिए.

अगर थोड़ी सी ही प्रॉब्लम है तो उनको क्रोना टेस्ट करवाने की क्या जरूरत है.जबकि वह खुद ही सलाह देते रहते हैं हर कोई टेसट मत करवाइए.सर्दी जुखाम होना आम बात है.तो आज उनको क्या जरुरत पडी है.करोना टेस्ट करवाने की..यह तो वह बात हो गई अगर खुद पर बितने लगे तो आप करोना टेस्ट करवाइए मगर उन लोगों के बारे में सोचिए जिन लोगों के पास पैसे नहीं है टेस्ट करवाने के...सरकारी अस्पताल में टेस्ट करवाते करवाते वह मरीज बन जाएगा मगर उन गरीब लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है क्या वह इंसान नहीं है उनका टेस्ट नहीं होना चाहिए.
Loading image...
0 Comments