Entertainment / Lifestyle

बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा...

logo

| Updated on July 20, 2023 | entertainment

बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा कहां है?

3 Answers
1,956 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 29, 2022

क्या आपने ऐसा होटल देखा है जहां पर ना तो छत हो और ना ही किसी प्रकार की दीवार हो जी हां दोस्तों स्विजरलैंड की एक ऐसी होटल है जहां के कमरों में ना तो किसी प्रकार की दीवार है और ना ही किसी प्रकार की कोई छत है।यह होटल खुले आसमान के नीचे बसा हुआ है यह एक प्रकार का ओपन एयर होटल रूम है। यह होटल पूरे दुनिया भर में मशहूर है इस होटल में एक बहुत ही खूबसूरत बेड लगा है। और इस होटल में एक बेड के अलावा और कुछ भी नहीं है।इस होटल में एक रात रुकने का किराया ₹15000 लगता है।Loading image...

और पढ़े- घर की छत को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं?

0 Comments
A

@abhinavkumar4574 | Posted on June 29, 2022

Loading image...

Five star hotel के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज हम एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना तो छत है और ना ही दीवार। आप सोच रहे होंगे कि बिना छत और दीवार वाला होटल आखिर कैसा होगा? रात गुजारने के लिए लोग इस होटल को बुक कराते हैं।

Null-Stern-Hotel नाम का यह अनोखा होटल स्विट्ज़रलैंड देश में है। होटल के मालिक रिक्विन ब्रदर है। इनका मानना है कि आज के समय में ओपन एयर होटल नई कांसेप्ट और जरूरत है। आपको बता दें इस होटल में एक रात बिताने के लिए ₹26000 खर्च करना पड़ता है। इस होटल का सेट एक पेट्रोल पंप यह बगल में लगाया गया है। इस होटल के बगल से हाईवे गुजरता है। ओपन एयर होटल के बेड पर इंसान को शोर का सामना करना पड़ता है।

बता दे इस कि इस होटल को बनाने वाले का मकसद यही है कि कई समस्याओं को और उनसे जूझने का जज्बा अपने दिल में रखे। केवल बेड और 2 टेबल वाला यहां खुले में बना हुआ यह होटल उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन में कुछ नया अनुभव पाना चाहते हैं।

इस जीरो स्टार ओपन एयर होटल में आने वालों की भीड़ लगी रहती है। बुकिंग होने के कारण कमरा भी आसानी से नहीं मिलता है।

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 20, 2023

दोस्तों आपने एक से एक शानदार होटल के बारे में सुना होगा पर क्या आपने बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा सुना है यदि नहीं सुना है तो चलिए हम आपको बताते हैं तो बिना छत का और बिना दीवार का होटल स्विजरलैंड में स्थित है और उस होटल का नाम ’Null stern’ है इस होटल पर ऐसे जगह पर सेट किया गया है जहां चारों तरफ पहाड़ी पहाड़ और हरियाली ही हरियाली है जिसे देखकर आपको वहां बसने का मन करेगा। हम आपको बता दें कि इस होटल में रुकने के लिए एक रात का रेट ₹17,000 है।

Loading image...

0 Comments
बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा कहां है? - letsdiskuss