बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा कहां है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rinki Pandey

| पोस्ट किया |


बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा कहां है?


12
0




| पोस्ट किया


क्या आपने ऐसा होटल देखा है जहां पर ना तो छत हो और ना ही किसी प्रकार की दीवार हो जी हां दोस्तों स्विजरलैंड की एक ऐसी होटल है जहां के कमरों में ना तो किसी प्रकार की दीवार है और ना ही किसी प्रकार की कोई छत है।यह होटल खुले आसमान के नीचे बसा हुआ है यह एक प्रकार का ओपन एयर होटल रूम है। यह होटल पूरे दुनिया भर में मशहूर है इस होटल में एक बहुत ही खूबसूरत बेड लगा है। और इस होटल में एक बेड के अलावा और कुछ भी नहीं है।इस होटल में एक रात रुकने का किराया ₹15000 लगता है।Letsdiskuss

और पढ़े- घर की छत को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं?


6
0


Letsdiskuss

Five star hotel के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज हम एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ना तो छत है और ना ही दीवार। आप सोच रहे होंगे कि बिना छत और दीवार वाला होटल आखिर कैसा होगा? रात गुजारने के लिए लोग इस होटल को बुक कराते हैं।

Null-Stern-Hotel नाम का यह अनोखा होटल स्विट्ज़रलैंड देश में है। होटल के मालिक रिक्विन ब्रदर है। इनका मानना है कि आज के समय में ओपन एयर होटल नई कांसेप्ट और जरूरत है। आपको बता दें इस होटल में एक रात बिताने के लिए ₹26000 खर्च करना पड़ता है। इस होटल का सेट एक पेट्रोल पंप यह बगल में लगाया गया है। इस होटल के बगल से हाईवे गुजरता है। ओपन एयर होटल के बेड पर इंसान को शोर का सामना करना पड़ता है।

बता दे इस कि इस होटल को बनाने वाले का मकसद यही है कि कई समस्याओं को और उनसे जूझने का जज्बा अपने दिल में रखे। केवल बेड और 2 टेबल वाला यहां खुले में बना हुआ यह होटल उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन में कुछ नया अनुभव पाना चाहते हैं।

इस जीरो स्टार ओपन एयर होटल में आने वालों की भीड़ लगी रहती है। बुकिंग होने के कारण कमरा भी आसानी से नहीं मिलता है।


6
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आपने एक से एक शानदार होटल के बारे में सुना होगा पर क्या आपने बिना छत का और बिना दीवार का होटल का कमरा सुना है यदि नहीं सुना है तो चलिए हम आपको बताते हैं तो बिना छत का और बिना दीवार का होटल स्विजरलैंड में स्थित है और उस होटल का नाम ’Null stern’ है इस होटल पर ऐसे जगह पर सेट किया गया है जहां चारों तरफ पहाड़ी पहाड़ और हरियाली ही हरियाली है जिसे देखकर आपको वहां बसने का मन करेगा। हम आपको बता दें कि इस होटल में रुकने के लिए एक रात का रेट ₹17,000 है।

Letsdiskuss


4
0

');