कौन से अभिनेता केवल चाइल्ड आर्टिस्ट बन क...

A

| Updated on May 5, 2019 | Entertainment

कौन से अभिनेता केवल चाइल्ड आर्टिस्ट बन कर हिट हुए थे?

1 Answers
736 views
K

@komalverma6596 | Posted on May 5, 2019

हम अक्सर देखते है बॉलीवुड में नए चेहरे आते जाते रहते है, इनमें से कई अभिनेता ऐसे भी है जो केवल चाइल्ड आर्टिस्ट बन कर ही फेमस हुए और उसके बाद उनका नामो - निसान मिटता चला गया | आपने भी ऐसी कई सीरियल और फिल्में देखी होंगी जिनके बाल कलाकारों ने आपका दिल चुरा लिया होगा लेकिन ये वहीं सारे कलाकार हैं जो अब बालिग हो चुके हैं और आपकी नापसंद का शिकार भी |
- झनक शुक्ल -
सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट का और फिल्म 'कल हो न हो' में प्रीति जिंटा की छोटी बहन का रोल कर चुकी हैं लेकिन तब वे बच्ची थीं और अब वे 23 साल की हो गई हैं और अब वह अपना जलवा बिखरने में कही ना कही पीछे रह गयी है |
Loading image...
- परजान दस्तूर -
कुछ कुछ होता है फिल्म का का वो छोटा सरदार तो याद ही होगा जो तारे गिनने के सिवाए कुछ नहीं करता था। वो बच्चा यानी परजान दस्तूर अब 27 साल का हो गया है और इन्होनें भी बॉलीवुड में अपना नाम कमाने में कोई ख़ास महारथ हासिल नहीं की है |
Loading image...
- अहसास चन्ना
यह अकेली एक ऐसी बाल कलाकार थीं जो लड़की होने के बावजूद हमेशा लड़के के रोल में ही दिखती थीं। अलविदा न कहना, फूंक, माई फ्रेंड गणेशा और वास्तु शास्त्र जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अहसास |
Loading image...


0 Comments