कौन सी अभिनेत्री ने किंग खान के साथ फ़िल...

A

| Updated on March 20, 2019 | Entertainment

कौन सी अभिनेत्री ने किंग खान के साथ फ़िल्मी करियर की शुरआत की और फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया ?

1 Answers
1,361 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 20, 2019

ऐसे तो बहुत ही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की परन्तु आपके सवाल के अनुसार आप ये जानना चाहते हैं, कौन सी ऐसी अभिनेत्री है जिसने अपना करियर तो शाहरुख के साथ शुरू किया परन्तु बॉलीवुड को अलविदा कह दिया |


तो आपको बता दें कि उस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम गायत्री जोशी हैं जो कि शाहरुख की फिल्म "स्वदेस" में उनके साथ नज़र आए | आज गायत्री जोशी का जन्म दिन है, और आज वो 45 साल की हो गई हैं | आइये हम उनकी ज़िंदगी के बारें में कुछ रोचक बातों को जानते हैं |

Loading image... (Courtesy : FilmiBeat Hindi )

- गायत्री जोशी साल 1999 में "फेमिना मिस इंडिया कॉम्पिटिशन" का हिंसा रही और जहां वो टॉप 5 की फाइनलिस्ट में शामिल थी |

- साल 2000 में "मिस इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन" में गायत्री जोशी ने खुद को जापान में भारत की तरफ से प्रस्तुत किया |

- इसके बाद उन्हें कई सारे बड़े विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम काम का एक अच्छा अवसर मिला |
(बॉम्बे डाइंग, फिलिप्स, गोदरेज, सनसिल्क और एलजी) जैसी कई कंपनी के साथ उन्होंने विज्ञापन किये,और साथ ही हुंडई कार के एक विज्ञापन में उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया |

- गायत्री जोशी ने अपने करियर की शुरुआत स्वदेश फिल्म से की हलाकि इस फिल्म ने बॉलीवुड ने कोई खास जगह नहीं बनाई परन्तु गायत्री के अभिनय को इस फिल्म में काफी सराहना मिली |

- इस फिल्म के बाद सभी को ये लगा की शायद गायत्री जोशी बॉलीवुड में लंम्बे समय तक रहेंगी और एक अच्छी अभिनेत्री साबित होंगी परन्तु सभी इस बात से चौंक गए जब उन्होंने इस फिल्म के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया |

- साल 2005 में गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी की और ग्लैमर की इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ दिया |

- गायत्री जोशी के पति "ओबेरॉय रियलिटी" के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, आज गायत्री जोशी 2 बच्चों की माँ हैं और अपने ग्रहस्त जीवन में सुखी हैं |

- बॉलीवुड से दूर होने के बाद भी गायत्री अपनी फिटनेस के लिए काफी फिकरमंद रहती हैं |

Loading image... (Courtesy : Samar Saleel )


0 Comments
कौन सी अभिनेत्री ने किंग खान के साथ फ़िल्मी करियर की शुरआत की और फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया ? - letsdiskuss