Science & Technology

Facebook ने कमेंट को लेकर कौन सा बड़ा कदम...

| Updated on June 26, 2023 | science-and-technology

Facebook ने कमेंट को लेकर कौन सा बड़ा कदम उठाया ?

2 Answers
526 views

@rahulaobaraॉya6964 | Posted on March 29, 2019

फेसबुक हमेशा ही अपने फीचर्स में कुछ न कुछ बदलाव लाता रहता है जिसकी वजह से फेसबुक चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन इसबार फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाया है और फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म से white nationalism को बैन करने का ऐलान कर दिया है , सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पूरी तरह से White Nationalism और Separatism को बैन कर के इन सोशल समस्यों को जड़ से मिटाने का फैसला कर लिया है|


Loading image... (courtesy-RTE)

फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग के जरिये इस बात को सबके साथ सांझा किया कि अगले हफ्ते तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की सभी पॉलिसी के तहत राष्ट्रवाद यानी(White Nationalism) और अलगाववाद यानी (Separatism) की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व को बैंन कर दिया जायेगा , साथ ही यह भी कहा की इस तरह के पोस्ट पूरी तरह से ऑर्गनाइज्ड हेट ग्रुप्स के साथ मिले होते है इसी वजह से हमारे प्लेटफार्म पर इन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है | वैसे भी थोड़े टाइम पहले ही फेसबुक ने White Supermacist कॉन्टेंट को बैन कर दिया था जिससे सभी लोगों को यह अंदाज़ा हो गया था की जो भी लोग फेसबुक का गलत इस्तेमाल कर रहे है उनके प्रति फेसबुक बहुत जागरूक है |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 25, 2023

पिछले कुछ दिनों पहले सरकार के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है कदम यह उठाया गया है कि फेसबुक पर कमेंट करने वाले ट्विट को हटा दिया जाएगा क्योंकि लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं देखने को मिल रहा है कि बहुत से लोग लोगों के पोस्ट पर ऐसे ऐसे कमेंट कर रहे हैं जिसे पढ़ने में भी शर्म आती है इसलिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है कि अब इसे बंद कर दिया जाएगा ताकि कोई किसी की पोस्ट पर कुछ गलत कमेंट ना करके लोगों के दिलों को ना तोड़ सके।

Loading image...

0 Comments