फेसबुक हमेशा ही अपने फीचर्स में कुछ न कुछ बदलाव लाता रहता है जिसकी वजह से फेसबुक चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन इसबार फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाया है और फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म से white nationalism को बैन करने का ऐलान कर दिया है , सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पूरी तरह से White Nationalism और Separatism को बैन कर के इन सोशल समस्यों को जड़ से मिटाने का फैसला कर लिया है|
Loading image... (courtesy-RTE)
फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग के जरिये इस बात को सबके साथ सांझा किया कि अगले हफ्ते तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की सभी पॉलिसी के तहत राष्ट्रवाद यानी(White Nationalism) और अलगाववाद यानी (Separatism) की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व को बैंन कर दिया जायेगा , साथ ही यह भी कहा की इस तरह के पोस्ट पूरी तरह से ऑर्गनाइज्ड हेट ग्रुप्स के साथ मिले होते है इसी वजह से हमारे प्लेटफार्म पर इन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है | वैसे भी थोड़े टाइम पहले ही फेसबुक ने White Supermacist कॉन्टेंट को बैन कर दिया था जिससे सभी लोगों को यह अंदाज़ा हो गया था की जो भी लोग फेसबुक का गलत इस्तेमाल कर रहे है उनके प्रति फेसबुक बहुत जागरूक है |