Home maker | पोस्ट किया |
Engineer,IBM | पोस्ट किया
फेसबुक हमेशा ही अपने फीचर्स में कुछ न कुछ बदलाव लाता रहता है जिसकी वजह से फेसबुक चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन इसबार फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाया है और फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म से white nationalism को बैन करने का ऐलान कर दिया है , सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने पूरी तरह से White Nationalism और Separatism को बैन कर के इन सोशल समस्यों को जड़ से मिटाने का फैसला कर लिया है|
(courtesy-RTE)
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
पिछले कुछ दिनों पहले सरकार के द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है कदम यह उठाया गया है कि फेसबुक पर कमेंट करने वाले ट्विट को हटा दिया जाएगा क्योंकि लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं देखने को मिल रहा है कि बहुत से लोग लोगों के पोस्ट पर ऐसे ऐसे कमेंट कर रहे हैं जिसे पढ़ने में भी शर्म आती है इसलिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है कि अब इसे बंद कर दिया जाएगा ताकि कोई किसी की पोस्ट पर कुछ गलत कमेंट ना करके लोगों के दिलों को ना तोड़ सके।
0 टिप्पणी