अमीषा पटेल पर कौन सा मामला दर्ज हुआ है ?

S

| Updated on February 15, 2019 | Entertainment

अमीषा पटेल पर कौन सा मामला दर्ज हुआ है ?

1 Answers
605 views
K

@komalverma6596 | Posted on February 15, 2019

मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ करवाया है | इवेंट कंपनी ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने पैसे तो ले लिए पर वह कार्यक्रम में नहीं आयी , उनके साथ - साथ चार और लोगो पर भीआरोप लगाया गयाहै |वेब दुनिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला साल 2016 का है जब मुरादाबाद में ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा ने अमीषा पटेल पर आरोप लगाया की उन्होंने अपने एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए पूरे 11 लाख रूपए दिए थे, लेकिन 16 नवंबर को अमीषा शादी में परफॉर्म करने पहुंची ही नहीं |

Loading image... (courtesy -Allfreedownload )


इतना ही नहीं बल्कि इवेंट कंपनी ने यह भी कहा कि अमीषा पटेल ने उन्हें पहले से ना आने कोई खबर नहीं कि थी उन्होंने बिलकुल ऐन मोमेंट में आने से मन कर दिया, जिससे कंपनी का बहुत नुकसान हुआ क्योंकि उन्होंने पहले से ही अमीषा पटेल और उनके साथियो के लिए फ्लाइट की टिकट और होटल में रहने का इंतज़ाम करवा दिया था |यही कारण है की इन दिनों अमीषा पटेल हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन पर धोकाधड़ी का मामला दर्ज़ किया गया है |
0 Comments