नमन जैन
'चिल्लर पार्टी', 'जय हो' और रांझणा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली बाल कलाकार नमन जैन ने जिन फिल्मों में अब तक काम किया वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। अगर आपने इन फिल्मों को देखा है आप भी उनके फैन हो जाएंगे और कहेंगे भाई वाह क्या कमाल का बच्चा है | उन्होंने फिल्म 'जय हो' में जहां सलमान खान के भांजे का किरदार किया था तो वहीं फिल्म रांझणा में वह धनुष के बचपन वाले रोल में नजर आए थे।
Loading image...
दीया चलवाड
यह बाल कलाकार फिल्म किक, रॉकी हैंडसम और पीजा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। दिया की हाइट भले ही छोटी हो मगर अभिनय में उनका मुक़ाबला कर पाना बहुत मुश्किल है | दीया चलवाड ने फिल्म किक में बीमारी से पीड़ित बच्ची का रोल किया था। वहीं फिल्म रॉकी हैंडसम में उन्होंने किडनेप बच्ची का किरदार निभाया। दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया। उनके अभिनय को देख कर यह कहना गलत नहीं हगा की आने वाले समय में वह बहुत आगे जाएंगी |
Loading image...
हर्षाली मल्होत्रा
इस बाल कलाकार ने भले की एक ही फिल्म में काम किया हो, लेकिन उन्हें अपनी इस फिल्म लाखों-करोड़ों दिलों को जीत लिया।यहाँ बात हो रही है फिल्म बजरंगी भाईजान की छोटी बच्ची मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा की। फिल्म बजरंगी भाईजान में उनकी एक्टिंग को भारत के दर्शकों ने ही नहीं बल्कि विदेशी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। इस फिल्म में उन्होनें गूंगी बच्ची का किरदार निबाहया है |
Loading image...