System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | खेल
(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया
आज कल खेल जगत का यह एक नया ट्रेंड बन गया है, कि कोई खिलाड़ी हो या उसकी पत्नी राजनीति को ज्वाइन कर लेती है | इन दिनों भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जड़ेजा ने भी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है | गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फलदू ने रीवाबा को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका हार्दिक स्वागत किया और बताया की यह मात्र पार्टी के लिए एक नया चेहरा नहीं है बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी की तरफ लोगों की सकारात्मक सोच भी है |
(Courtesy -Patrika )
इस पूरी प्रतिक्रिया पर रिवाबा जड़ेजा ने कहा की राजनीति में आने के फैसले पर उनके पति और परिवार का पूरा समर्थन और अनुमति है, उन्होनें राजनीती में आने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने लिए प्रेरणास्त्रोत बताया |
एक इंटरव्यू में जब रिवाबा जड़ेजा से आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और यह पार्टी हाईकमान ही लेगा और जो जिम्मेदारियां पार्टी की तरफ से मुझे मिली है मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी |
0 टिप्पणी