नीम की पत्तियों को पीसकर पीने से बहुत सी बीमारियां दूर हो सकती है -
•जिन व्यक्तियो को टीवी रोग हो जाता है, उन्हें नीम की पत्तियों को पीसकर लगातार 1-2हपते तक पीने से टीवी जैसी घातक बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।
•दमा के मरीजों को नीम की पत्तियों को पीसकर लगातार 1-2महीने तक सेवन करने से दमा बीमारी ठीक हो सकती है।
•बुखार आने पर नीम की पतियों, तुलसी की पत्ती, शहद आदि सारी चीजों को मिक्स करके गोली बनाकर 1-2गोली लगातार सेवन करने से बुखार ठीक हो जाती है।Loading image...