आज हमारे बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने का प्रचलन हो गया है चाहे वह खुशी के गाने हो या फिर दुखी के गाने अक्सर लोग गाना सुनना काफी पसंद करते हैं आज तक आपने हिंदी फिल्म का सबसे दुखी गाना किसे माना है क्या आप हमें बता सकते हैं यदि आपको नहीं मालूम है तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे दोस्तों हिंदी फिल्म का सबसे दुखी गाना। मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे, फिलहाल, तुम मेरे बाद मोहब्बत को तरस जाओगे, इसके अलावा ऐसे और बहुत से हिंदी फिल्म के दुखी गाने आपको सुनने को मिलेंगे।Loading image...
हिंदी फिल्मों का सबसे दुखी गाना आप किसे मानते हैं?
2 Answers
328 views
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दुखी गाने जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं और इन गानों को काफी लोग बहुत पसंद करते हैं। हिंदी फिल्मों के कुछ दर्द भरे गाने इस प्रकार है- एक बार तो राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया राधा ये रो रो कहे,अल्लाह करे दिल ना लगे किसीसे, शीशा हो या दिल हो टूट जाता है, शुक्रिया शुक्रिया दर्द जो तुमने दिया, तेरी बेवफाई को भुला ना सकेंगे आदि। जो हिंदी फिल्म के बहुत ही दर्द भरे संगीत में से एक है इसके अलावा भी कई ऐसे संगीत है जिसको सुनने पर आंखें भर आती हैं। Loading image...
0 Comments