Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


इंडिया में बनी कौन सी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिला ?


1
0




Media specialist | पोस्ट किया


भारतीय डाक्यूमेंट्री फिल्म "पीरियड एन्ड ऑफ़ सेंटेंस" को ऑस्कर का विजेता बनाया गया, यह ऑस्कर विजेताओं में से एक ऐसी फिल्म है जिसकी executive producer गुनीत मोंगा लंचबॉक्स ,और मसान जैसी फिल्मों की सह-निर्माता रह चुकी है |


Letsdiskuss

(Courtesy -IMDb )

इस फिल्म को बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट सब्जेक्ट की केटेगरी में अवार्ड मिला | यह एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, इस फिल्म का निर्देशन ईरानी-अमेरिकी पुरस्कार विजेता निर्देशक Rayka Zehtabchi द्वारा किया गया है। इस फिल्म की केटेगरी में बाकी नोमिनीस फिल्में ‘ब्लैक शीप’, ‘एंड गेम’, ‘लाइफबोट’ और ‘ए नाईट एट द गार्डन’ थे ।

(courtesy -Dailyhunt )

25 मिनट की इस शार्ट डाक्यूमेंट्री में उन महिलाओं की कहानी दिखाई गयी है जो खुद घर पर ही नैपकीन बनाती है, और दूसरी महिलाओं को भी स्वस्थ के प्रति जागरूक करती है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है | यह कहानी दिल्ली के पास हापुड़ जिले के गाँव में रहने वाली महिलाओं के ऊपर आधारित है |

(courtesy - KhasKhabar)
सिनेमा जगत में यह जीत अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से बहुत बड़ी जीत मानी जा सकती है, क्योंकि यह न केवल महिलाओं की मासिक परेशानियों पर बनी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म है बल्कि यह पूरे समाज को अलग तरीके से सोचने का नज़रियाँ भी देता है|


0
0

');